नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार जनपद में आयोजित करेगा रन फॉर यूनिटी दौड
हरिद्वार 29 अक्टूबर भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में 31 अक्टूबर को मनाई जाती है । इस अवसर पर देश की एकता अखंडता और बंधुत्व की भावना को मजबूत करने के लिए नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के तत्वाधान में जनपद हरिद्वार के विभिन्न विकास खंडों के अंतर्गत कार्यरत नेहरू युवा मंडल, महिला मंडल, मंगल दल आदि अपने अपने क्षेत्र में रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन करेंगे उपरोक्त जानकारी नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के प्रभारी धर्म सिंह रावत ने प्रदान करते हुए बताया कि जनपद हरिद्वार के बहादराबाद ब्लॉक स्थित बहादरपुर जट गांव में आदर्श विद्यालय ,बालावाली, सुल्तानपुर ,लक्सर, खानपुर आदि सभी ब्लॉकों में यह कार्यक्रम बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment