नेहरू युवा केंद्र ने अपने 50 वे स्थापना दिवस के साथ मनु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल मे मनाया बाल दिवस
बच्चों ने बाल दिवस पर चित्रकला के माध्यम से दिया 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश"
हरिद्वार 14 नवंबर ( संजय वर्मा ) भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के तत्वाधान में मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के साथ-साथ नेहरू युवा केंद्र का 50 वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गय। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार मानवी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने गीत संगीत नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया वही भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और प्रधानमंत्री के रूप में किए गए उनके कार्यो पर प्रकाश डाला बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में कैनवस पर "बेटी बचाओ बेटी बचाओ " का संदेश देते हुए समाज से कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध को समाप्त करने की अपील की कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेताओं को नेहरू युवा केंद्र की ओर से प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार मानवी का शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार मानवी ने कहा कि बाल दिवस जहां बच्चों के भविष्य संवारने और उनके अधिकारों को उन तक पहुंचाने का संदेश देता है वही देश पर बलिदान हुए वीर बालको देशभक्तों कोई स्मरण करने का भी दिन है उन्होंने गुरू गोविंद सिंह जी के चार साहबजादो को इस अवसर पर स्मरण करते हुए बच्चों को गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों से प्रेरणा लेते हुए देशभक्त बनने का आह्वान किया । कार्यक्रम का संचालन स्कूल की अध्यापिका अनीता वर्मा ने किया एवं विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका बहोती मैडम, रेखा पायल , वंदना, सुगंधा, शालिन, बबीता आदि ने बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करवाकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक पदम सिंह, संजय पयाल ,कमल कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय के ट्रस्टी मुकेश कुमार समाजसेवी संजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment