श्रीनगर में प्रारंभ हुआ दिव्यांग सेवा केंद्र

 *सक्षम उत्तराखंड ने खोला श्रीनगर में दिव्यांग सेवा केंद्र।


 *सक्षम के सेवा भाव से श्रीनगर क्षेत्र के दिव्यांगजनो को मिलेगा लाभ- उपजिलाधिकारी श्रीनगर।* 


 श्रीनगर 12 नवंबर


*राष्ट्र के दिव्यांगजनो को समर्पित संगठन समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल* (सक्षम) जिला पौड़ी गढ़वाल की नगर इकाई श्रीनगर ने आज नगर में सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र का विधिवत शुभारंभ कर दिया है। सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र का *उद्दघाटन उपजिलाधिकारी श्रीनगर श्री अजयवीर सिंह एवं सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त ने संयुक्त रूप से किया है* । इस अवसर पर सक्षम के प्रांत सचिव श्री कपिल रतूड़ी व प्रान्त *युवा प्रमुख श्री प्रदीप सैनी भी उपस्थित* थे।


 *श्रीनगर गोला बाजार में रामलीला मैदान के निकट खुले सक्षम दिव्यांग* सेवा केंद्र में अपने सम्बोधन में *उपजिलाधिकारी श्री अजयवीर सिंह* जी कहा कि सक्षम के माध्यम से श्रीनगर

  क्षेत्र के दिव्यांगजनो को विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।  उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं को दिव्यांगजनो तक पहुंचा कर लाभन्वित कराया जायेगा इसके लिये सक्षम का धन्यवाद किया कि समाज की चिंता में सक्षम बेहतर कार्य कर रहा है। प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त ने कहा कि सक्षम की प्रान्त सह महिला प्रमुख श्रीमती पिंकी बिष्ट ने श्रीनगर में सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र खोलकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति के मन मे सेवा का भाव हो तो समाज का सहयोग भी प्राप्त होता है।


सक्षम के प्रान्त सचिव श्री कपिल रतूड़ी जी ने उपस्थित जनसमूह को सक्षम की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में सक्षम का ये तीसरा दिव्यांग सेवा केंद्र है और भविष्य में सभी अन्य शेष जिलों में दिव्यांग सेवा केंद्र खुलने है। उन्होंने कहा कि समाज मे प्रत्येक दिव्यांग का प्रमाणीकरण होना, यूडीआईडी कार्ड बनाना, दिव्यांगता पेंशन आदि कार्य प्राथमिकता पर होने है। कार्यक्रम के अंत मे सक्षम दिव्यांग सेवा केंद की संचालिका श्रीमती पिंकी बिष्ट में सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद प्रदान किया।


इस अवसर पर सक्षम के प्रान्त युवा प्रमुख श्री प्रदीप सैनी, प्रान्त प्रचार प्रमुख डॉ प्रमोद उनियाल, जिला एडवोकेसी प्रमुख श्री सुधीर उनियाल,श्री लखपत सिंह भंडारी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री हिमांशु अग्रवाल, श्री रघुनाथ रमोला, श्री गिरीश पैन्यूली, श्रीमती राधा देवी, श्री शिवदत नैथानी, श्रीमती दीपा देवी, श्रीमती विनीता खंडूरी, टिंकू अग्रवाल, राम अग्रवाल, दीप बिष्ट, राहुल बिष्ट, सुनीता देवी, मुन्ना सिंह आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री सत्य साई सेवा समिति ने कुष्ठ आश्रम में वितरित की भोजन सामग्री

हरिद्वार 21अक्टूबर,. श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार, द्वारा  श्री विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में नारायण सेवा का आयोजन किय...