कांग्रेसी विधायक से नाराज ग्रामीणों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री से लगाई विकास की गुहार
अपनी गलती पर पछता रहे हैं, अनूपमा रावत को जीताने वाले
क्षेत्रों में बंद पड़े विकास कार्यों में सड़कें, पथ प्रकाश की उठाई मांग
- गाजीवाली में आधी अधूरी पड़ी हैं कई सड़कें, आवागमन में हो रही परेशानी
श्यामपुर/ हरिद्वार 8 नवंबर ( संजय वर्मा) श्यामपुर गाजीवाली, सजनपुर पीली आदि गांवों में कांग्रेस की विधायक चुने जाने से विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं। भारी संख्या में ग्रामीणों ने गाजीवाली में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात कर विकास कार्यों को सुचारू करने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में सड़कें नहीं बनने से आवागमन प्रभावित हो रहा है, पथ प्रकाश न होने से जंगली जानवरों एवं जहरीले कीड़ों का खतरा बना रहता है।
मंगलवार को ग्राम श्यामपुर, गाजीवाली आदि गांवो के ग्रामीणों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात की। उन्होंने कांग्रेस के विधायक के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कहा कि गांव में आधी अधूरी पड़ी सड़कों के निर्माण न होने से आवागमन मुश्किलों में पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से इस बार कांग्रेस की अनुपमा रावत चुनाव जीती हैं। जनता ने उन्हें क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए विजयी बनाया था। लेकिन क्षेत्रवासियों का आरोप है कि कांग्रेस के विधायक इस क्षेत्र की घोर उपेक्षा कर रही हैं। गाजीवाली गांव में कई सड़कें अभी क्षतिग्रस्त बनी हुई है। चुनाव के समय इन सभी सड़कों को पक्की करने का भरोसा दिलाया गया था। मगर उसके बाद विधायक ने क्षेत्र की सुध तक नहीं ली। जिससे परेशान होकर ग्रामीणों गाजीवाली के ग्राम प्रधान देवेंद्र नेगी के नेतृत्व में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद से सड़कों के निर्माण, गलियों में बिजली की सुविधा, की गुहार लगाई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि वह इस क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से सक्रिय होकर समाज सेवा का काम कर रहे हैं। उनका उद्देश्य हर समय क्षेत्र में विकास कार्य कराना रहा है। भविष्य में भी क्षेत्र में राज्य एवं केंद्र के विकास कार्य योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर सड़कों को पक्का कराने का काम कराया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से ममता रावत, चंद्रकला रावत, रूपा देवी,
मोहन कलुडा, भुवन काला, ललित ढोंडीयाल, पवन पंत, सुरेंद्र भट्ट, तारा सिंह उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment