एन वाई के हरिद्वार ने दी स्वर्गीय महेंद्र सिंह रावत जी को श्रद्धांजलि
हरिद्वार 17 नवंबर( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर के लेखा अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी धर्म सिंह रावत जी के पिता स्वर्गीय महेंद्र सिंह रावत जी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के कर्मचारियों, नेहरू युवा मंडल के पदाधिकारियो ंने स्वर्गीय महेंद्र सिंह जी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की , हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर नेहरू युवा केंद्र के लेखाधिकारी श्री धर्म सिंह रावत जी के पिता का निधन 13 नवंबर को हो गया था । जिनके निमित्तआज नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई । इस अवसर पर नेहरू युवा मंडल अजीतपुर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कश्यप ,प्रखर कश्यप, गोविंद कृपा सेवा समिति के संरक्षक संजय वर्मा, नेहरू युवा केंद्र कार्यालय के कर्मचारी तनुज बुटोला सहित धर्म सिंह रावत जी के शुभचिंतक एवं मित्र उपस्थित रहे। उधम सिंह नगर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र कुमार ने भी धर्म सिंह रावत जी को सांत्वना देते हुए शोक प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment