श्री
त्रिपुरा योग आश्रम कनखल में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का शुभारंभ हुआ।
हरिद्वार 10 नवंबर (संजय वर्मा) श्री त्रिपुरा योग आश्रम कनखल में पित्र मोक्ष के लिए श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ गंगा तट से जल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ यज्ञ मंडप में यज्ञ कलश यात्रा का स्वागत श्रीमद् भागवत कथा के आयोजकों ने किया ।
इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा के मर्मज्ञ आचार्य महेश चंद्र बहुगुणा द्वारा विधिवत गणपति पूजन, षोडश मातृका पूजन, कलश पूजन, नवग्रह पूजन, सर्वतो भद्र मंडल में स्थापित देवी देवताओं का पूजन अर्चन करने के बाद सायं 3:00 से श्रीमद् भागवत कथा का महात्म्य एवम् आत्मदेव ब्राह्मण धुंधकारी मोक्ष पर प्रवचन प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री त्रिपुरा योग आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी शरदपुरी महाराज ने श्रीमद्भागवत का पूजन कर कथा का शुभारंभ किया। डॉ कुणाल शास्त्री ने भागवत कथा की महिमा का वर्णन किया एवं गंगा तट पर श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को पुण्य कार्य बताया ।
इस अवसर पर आयोजक मुख्य यजमान श्रीमती ललिता पांडे, श्री प्रवीण पांडे, श्री योगेश पांडे, श्रीमती विभा पांडे, सुलेखा शर्मा, हेमंत उपाध्याय, जानकी जोशी, शांति बवाड़ी, मीना पटेल, राजन पटेल, नवीन रावल, राकेश शर्मा, भानु, पवन बहुगुणा, रमेश ब्रह्मचारी, कमलेश ध्यानी, सागर पंडित, दयानंद बहुगुणा, पुष्पा बहुगुणा, पंकज, दीपक चंद्र एवम् भक्त जन जल कलश शोभायात्रा में शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ नवीन चंद्र पंत ने किया।
No comments:
Post a Comment