देवउठनी एकादशी पर श्री स्वामीनारायण आश्रम में हुआ अनुष्ठान

 देवउठनी एकादशी पर श्री स्वामीनारायण आश्रम में हुआ अनुष्ठान का आयोजन 

हरिद्वार 4 नवंबर ( संजय वर्मा) 



श्री स्वामी नारायण  आश्रम भूपतवाला में देवउठनी एकादशी के अवसर पर  गुजरात के सूरत ,मुंबई, राजकोट आदि क्षेत्रों से आए हुए श्रद्धालु भक्तों ने संत जनों को भोजन, वस्त्र ,दक्षिणा प्रदान कर आश्रम में आयोजित यज्ञ ,हवन एवं धार्मिक अनुष्ठानों में प्रतिभाग किया । इस अवसर पर श्री स्वामी नारायण  आश्रम के  परमाध्यक्ष श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री महाराज  ने कहा कि कार्तिक मास में देवउठनी एकादशी का अपना विशेष महत्व है , इस दिन भगवान श्री हरि चतुर्मास के पश्चात जागकर संसार का भरण पोषण ,नियंत्रण अपने हाथों में  संभाल लेते हैं और आज के दिन से समस्त शुभ कार्य प्रारंभ हो जाते हैं ।इस अवसर पर आश्रम के संचालक स्वामी आनंद स्वरूप शास्त्री ,कोठारी जयेन्द्र स्वामी ,मुख्य पुजारी धर्मानंदन स्वामी , गंगासागर स्वामी आदि संत जनों ने श्रद्धालु भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...