स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टिट्यूट जमालपुर में शुक्रवार को लगेगा निशुल्क चिकित्सा कैंप

 ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सौजन्य से गोविंद कृपा  सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट जमालपुर में शुक्रवार को आयोजित करेगा निशुल्क चिकित्सा कैंप

हरिद्वार 23 नवंबर ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज चिकित्सालय के सौजन्य से शुक्रवार 25 नवंबर को जमालपुर कला के दयाल एंक्लेव कॉलोनी स्थित स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टिट्यूट में गोविंद कृपा सेवा  समिति धर्मार्थ ट्रस्ट निशुल्क चिकित्सा कैंप आयोजित करने जा रहा है । जिसमें ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज चिकित्सालय के चिकित्सक स्थानीय लोगों का निशुल्क इलाज करेंगे एवं दवाई भी वितरित की जाएगी उपरोक्त जानकारी गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती अनीता वर्मा ने प्रदान करते हुए बताया कि शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे से 2:00   बजे तक दयाल एंक्लेव जमालपुर कला स्थित स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टिट्यूट में ऋषि कुल  आयुर्वेदिक कॉलेज की ओर  से विशेषकर महिलाओं बच्चों के स्वास्थ्य की जांच महिला चिकित्सक करेगी  साथ ही आंख ,नाक ,कान ,गला से संबंधित बीमारियोंकी जांच एवं चिकित्सा के लिए निशुल्क कैंप आयोजित किया गया है। जिसमें ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सहयोग से निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएगी ।यह कैंप प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होकर 2:00 बजे तक चलेगा, उन्होंने स्थानीय लोगों से इस कैंप का लाभ उठाने का आह्वान किय।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...