भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस और बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ता


हरिद्वार 7 नवंबर ( संजय वर्मा ) भारतीय जनता पार्टी जिला भाजपा कार्यालय पर कांग्रेस एवं बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार के सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर रुड़की एवं हरिद्वार के संगठनात्मक जिलों के नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संदीप गोयल एवं श्री शोभाराम प्रजापति तथा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान उपस्थित रहे इस दौरान दोनों जिलों के अध्यक्षों का कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया एवं आज पार्टी में प्रमुख ़लोगो के
 रूप में मनोज कुमार ,संजय सिंह, मेनपाल, सुखबीर सिंह ,प्रधान, रिंकू प्रधान, लियाकत ,नसीब ,अजय कुमार ,रमन कुमार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बसपा  कुलदीप कुमार आदि पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ निशंक ने कहा कि आज जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है और जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर विपक्षी पार्टीयो के लोग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं वह दिन दूर नहीं जब इस देश से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा और हम सब मिलकर आने वाली चुनौतियों का सामना कर देश एवं पार्टी को आगे ले जाने का काम करेगे हमारा उद्देश्य केवल सत्ता पाना नही है बल्कि हमारे लिए पहले राष्ट्रवाद है मां भारती एवं अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की सेवा करना ही हमारा मूल उद्देश्य है । आज आप दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में शामिल हो रहे है मैं इसके लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं । कांग्रेस केवल और केवल परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी है कांग्रेस ने देश के विकास को रोककर अपने विकास पर ही ध्यान दिया हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के मंत्र पर चलने वाली पार्टी है हम इसका परिणाम अभी हाल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी देख चुके हैं जनता ने जाति धर्म से ऊपर उठकर भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया है जनता इनके बहकावे में नहीं आई है बल्कि राष्ट्रवाद एवं अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की चिंता करने वाली भारतीय जनता पार्टी को अपना बहुमत दिया है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है यह सर्वविदित है इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज, ब्लॉक प्रमुख हर्ष कुमार दौलत, ओमप्रकाश जमदग्नि ,  ,विकास तिवारी ,लव शर्मा, आशु चौधरी ,ललित मोहन अग्रवाल ,रेनू शर्मा, मन्नू रावत, रजनी वर्मा, आशीष झा, इंजीनियर भूषण सिंह ,सतीश कुमार ,वीरेंद्र कुमार, अरुण चौहान, मनोज गौतम आदि शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...