प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज ने विश्व शांति के लिए की भगवान बद्रीनाथ से प्रार्थना
हरिद्वार 18 नवंबर ( संजय वर्मा ) प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रुपेन्द्र प्रकाश जी महाराज ने भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर उनसे मानव मात्र के कल्याण एवं विश्व शांति के लिए भगवान बद्रीनाथ से प्रार्थना की महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज इन दिनों बद्रीनाथ यात्रा पर श्रद्धालु भक्तों के साथ गए हुए हैं । उन्होंने कहा कि भगवान बद्री विशाल श्री हरि का इस धरा धाम पर साक्षात स्वरूप है। जो संपूर्ण विश्व का भरण पोषण करते हैं। संपूर्ण मानव जगत सुखी रहे समृद्ध रहे ऐसी भगवान श्री बद्री विशाल से प्रार्थना है।
महाराज श्री बद्रीनाथ में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भी प्रतिभाग करेंगे ।
No comments:
Post a Comment