भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

रुडकी 8 नवंबर ( संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की ) सामाजिक संगठन भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन उत्तराखंड के जिला हरिद्वार की कलियर विधानसभा के ग्राम माजरी गुमावाला में जिला कार्यकारिणी का विस्तार करने हेतु एक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम सौरभ सैनी पुत्र


अश्वनी सैनी जी के निवास पर आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अश्वनी सैनी जी (ऑपरेटर नलकूप विभाग ) के द्वारा की गई जिला संगठन मंत्री के रूप में सौरभ सैनी जी को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सैनी जी, प्रदेश महासचिव मा०रजनीश सैनी ,जिला अध्यक्ष हरिद्वार मा० राजीव सैनी के द्वारा मनोयन पत्र एवं स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।विधानसभा कार्यकारणी में लक्षित सैनी को झबरेड़ा विधानसभा संयोजक एवं  विकास सैनी ज्वालापुर विधानसभा संयोजक मनोयन पत्र के द्वारा नियुक्त किया गया ।मा० राजीव सैनी के द्वारा बहुत ही सुंदर संचालन एवं कविताओं के द्वारा संगठन के सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई देते हुए ।अपने संबोधन में कहा कि आप नई सोच और नई उर्जा के साथ संगठन को मजबूत करने का महत्वपूर्ण कार्य कर सैनी समाज को जागरूक करेंगे। प्रदेश महासचिव मा०रजनीश सैनी ने संगठन के उद्देश्य ,कार्यशैली और संगठन के द्वारा सफल विगत किए गए कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।कि संगठन सैनी समाज के महापुरुषों एवं समाज के प्रतिभाशाली युवाओं विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने के लिए  सम्मानित करने का कार्य संगठन के माध्यम से किया जाता है ।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सैनी के द्वारा नियुक्त किए गए सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संगठन के संविधान एवं गरिमा को बनाए रखने के लिए आह्वान किया गया। नवनियुक्त जिला संगठन मंत्री श्री सौरभ सैनी जी की माता जी आदरणीय राजबाला सैनी प्रबंधक जनता इंटर कॉलेज गुमावला को सामाजिक स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने हेतु संगठन के स्मृति चिन्ह द्वारा सुशोभित किया गया। आदरणीय राजबाला सैनी जी के द्वारा संगठन के समस्त पदाधिकारियों को इस सम्मान लिए कोटि-कोटि धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों में निर्भय सैनी जिला सचिव, आशीष सैनी जिला उपाध्यक्ष, बसंत सैनी आर्यन आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...