श्री अयोध्या धाम के महंत राम कुमार दास जी महाराज हुए ब्रह्मलीन


श्री अयोध्या धाम के महंत रामकुमार दास जी महाराज हुए ब्रह्मलीन

संत समाज व गणमान्यजनों ने श्री अयोध्या धाम पहुंचकर वयोवृद्ध संत को दी भावभीनी श्रद्धाजंलि, कल होगा अन्तिम संस्कार

हरिद्वार, 21 नवम्बर। उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था श्री अयोध्या धाम के परमाध्यक्ष महंत रामकुमार दास जी महाराज का आज निधन हो गया। उनके निधन का समाचार प्राप्त होते ही तीर्थनगरी में शोक व्याप्त हो गया। संतजनों व गणमान्यजनों ने श्री अयोध्या धाम पहुंचकर ब्रह्मलीन संत को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। 

महंत रामकुमार दास जी महाराज राम मंदिर आन्दोलन में अगुवाई करने वाले प्रमुख संत थे। उन्होंने हरिद्वार, अयोध्या, वृन्दावन, गुजरात, राजस्थान में आश्रमों व संस्कृत विद्यालयों की स्थापना की। उन्हांेने सत्संग व कथा व्यास रूप में देशभर में हिन्दू संस्कृति व सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार किया। 

उनको श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि वह एक तपस्वी व सच्चे संत थे। उनके निधन से धार्मिक जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। 

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि महंत रामकुमार दास जी महाराज बाल्यवस्था से साधु के रूप में साकेतवासी शियाराम दास जी महाराज के शिष्य बने थे। आज उनके अनेक शिष्य बाल मुरारी बापू, स्वामी गंगेश्वरानन्द, दिव्य मुरारी बापू, चिन्मयानन्द बापू, रामनरेश दास, गोपाल दास, विद्यानन्द, अमरदास समूचे देश-दुनिया में कथा व्यास के रूप में भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। 

ब्रह्मलीन म.मं. महंत रामकुमार दास जी महाराज को प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज ,


महंत रामदास, महंत रामलखन दास, महंत राजकुमार दास, ओमकार दास, नागादास, बाबा हठयोगी, अरूण दास, गणेश दास, रामानन्द, किशन दास, श्याम दास, ओमप्रकाश, गोपालदत्त जोशी, दिनेश शर्मा, प्रकाशवीर, राजेश्वर, संजय कौशिक, आदर्श, प्रशांत, आशीष, बिजेन्द्र कौशिक, रामअवध, गिरिश कौशिक, शैलेश, अरूण, हितेश गौड़, अनीश, गोपी सैनी, राघव ठाकुर, रामदत्त जोशी समेत अनेक संतों व श्रद्धालु भक्तों ने उनके पार्थिव देह पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी अर्पित की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...