महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने किया विश्व हिंदू परिषद के हित चिंतक अभियान का शुभारंभ
हरिद्वार 6 नवंबर ( संजय वर्मा ) विश्व हिन्दू परिषद,उत्तराखण्ड द्वारा हितचिन्तक अभियान का शुभारम्भ . प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी रुपेन्द्रप्रकाश महाराज द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रांत संगठनमंत्री अजय आर्य ने बताया पूरे देशभर में विहिप का हितचिंतक अभियान चलाया जाएगा। उत्तराखंड राज्य में सभी गाँव,शहरों और सभी हिन्दू परिवारों में कार्यकर्ता जाकर हितचिन्तक बनाएँगे। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी ने कहा प्रत्येक हिन्दू परिवार को २०/- देकर विहिप के इस अभियान से जुड़ना चाहिए। जिससे हिन्दू समाज के समक्ष आई चुनोतियो का सामना किया जा सके। उन्होंने वर्तमान समय में हिंदू समाज पर छाए हुए धर्मांतरण और लव जेहाद जैसी अनेक समस्याओं पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि हिंदू धर्म पर आए हुए संकटो का समाधान हिन्दू समाज और सशक्त संगठन के द्वारा ही
सम्भव है।
No comments:
Post a Comment