वात्सल्य वाटिका में अशोक सिंघल को दी गई श्रद्धांजलि

  हरिद्वार 17 नवंबर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) पतित पावनी माँ गंगा के पावन तट पर स्थित वात्सल्य वाटिका बहादराबाद के प्रांगण में विश्व हिन्दु परिषद के संरक्षक, व श्री रामजन्मभूमि मन्दिर के महानायक श्रद्धेय श्री अशोक सिंहल जी की पुण्यतिथि श्रद्धांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में के सभी अतिथियों का स्वागत वात्सल्य वाटिका के बालकों ने घोष बजाकर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथी महोदय ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इसके पश्चात सभी अतिथियों ने अशोक सिंहल को पुष्पांजली अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जेसी जैन - ट्रस्ट अध्यक्ष वात्सल्य वाटिका तथा महावीर अग्रवाल जी कुलपती, डायरेक्टर एकम्स ड्रग्स एण्ड फार्मास्यूटिकल्स 



हरिद्वार) पतंजली योगपीठ हरिद्वार कार्यक्रम अध्यक्ष म. म. डा. रामेश्वर दास जी महाराज (बड़ा हनुमान मन्दिर, ऋषिकेष), मुख्य वक्ता - सोहन सिंह जी सोलंकी (क्षेत्र संगठन मन्त्री वि. हि. प. मेरठ क्षेत्र) तथा विशिष्ठ अतिथि प. संत जसविन्दर शास्त्री जी महाराज (प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय संत समिति उत्तराखण्ड) प्रकल्प अध्यक्ष श्री रमेश भाई ठक्कर जी आदि  महान व्यक्तित्व मंच पर उपस्थित रहे। सभी मुख्य वक्ताओं ने अपने-अपने विचारों के साथ अपना आर्शीवाद वात्सल्य वाटिका के बच्चों को दिया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के उपरान्त वात्सल्य वाटिका के मन्दिर प्रागंण में महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें बालको ने सभी आरतियाँ प्रस्तुत की। कार्यक्रम की उपस्थित सभी के आगन्तुकों का प्रकल्प प्रबन्धक श्री प्रदीप मिश्रा ने धन्यवाद किया।

कार्यक्रम के अवसर पर श्री अजय जी, श्री एल आर गुप्ता जी, श्री बसन्त चौहान जी, श्री रामविलास यादव जी, मानव जी श्रीमती मानसी मिश्रा, श्रीमती बिमलेश गौड़ जी, श्री शरद जयस्वाल जी, राजेश कुमार जी, सहित समस्त स्टाफ एवं कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अ.श्री सोमवीर जी ने किया '

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने प्रयागराज में किया दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ

प्रयागराज 25 दिसंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्त...