रूडकी 27 नवंबर (अनिल लोहानी) रुड़की के ढंडेरा ग्राम में उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के माध्यम से एक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें रुड़की नगर निगम के मेयर श्री
गौरव गोयल, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री आर एस धामी जी, हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग, सचिव श्री नवीन चौहान, क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र राणा जी ,श्री सुधीर जोशी , पुष्कर काला जी, राजेंद्र रावत जी विजय पवार जी, सतीश नेगी जी अनिल लोहानी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन माननीय श्री किशन सिंह मेहर द्वारा क्षेत्र के लोगों के सहयोग से बड़ी धूमधाम से किया गया । इसमें हरिद्वार जिले के सभी मुक्केबाजों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। क्षेत्र के लोगों में मुक्केबाजी के प्रति काफी उत्साह नजर आया बच्चों के माता-पिता व स्थानीय लोगों ने इस प्रतियोगिता का पूरा लुफ्त उठाया।
इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन ढंडेरा जैसे स्थान पर पहली बार किया गया ।जिससे यहां के लोगों ने राज्य की सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होता रहे उसके लिए आग्रह किया।प्रतियोगिता के अंत में उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा मुक्केबाजों के उत्साहवर्धन हेतु इनाम वितरित किया गया। यदि यह आयोजन बहुत छोटे स्तर पर था परंतु लोगों में उत्साह परम सीमा पर था।।
No comments:
Post a Comment