विश्व मधुमेह दिवस पर ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज में हुआ सेमिनार


 *उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल  परिसर, हरिद्वार में विश्व मधुमेह दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन संपन्न*


हरिद्वार 16 नवंबर (संजय वर्मा ) स्नातकोत्तर  काय चिकित्सा विभाग,  उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हरिद्वार  के द्वारा विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक-दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के 6 आयुर्वेदिक कॉलेजों के 154 बच्चों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में पेपर प्रस्तुति प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान धनवंतरी के पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सुनील जोशी ने कहा कि विश्व में मधुमेह का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हमें अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कायचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओपी सिंह ने कहा कि खान-पान के साथ-साथ हमारी दिनचर्या,रात्रिचर्या,ऋतुचर्या सब कुछ परिवर्तित हो गई है और इस परिवर्तन के कारण हमारे शरीर की क्रियात्मक व्यवस्था भी  परिवर्तित हो गई है जो व्याधियों को बढ़ा रही है अधिकांश लोगों को मधुमेह के प्रारंभिक लक्षणों के बारे में जानकारी नहीं है जिसके कारण रोगी को मधुमेह की चिकित्सा प्रारंभ करने में देर हो जा रही है। अधिकांश रोगी मधुमेह की दवा शुरू हो जाएगी और लगातार चलने लगेगी इसके डर से जांच नहीं कराते हैं जिसके खराब परिणाम उनको बाद में मिलते हैं और उनके शरीर में विभिन्न अंगों का समय से पूर्व क्षरण प्रारंभ हो जाता है। उन्होंने कहा कि दिनचर्या रात्रिचर्या और ऋतुचर्या को नियमित रख कर के हम शरीर में बढ़ रही व्याधियों को नियंत्रित कर सकते हैं। मधुमेह दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए परिसर निदेशक प्रोफेसर दिनेश चंद्र सिंह  ने कहा कि मधुमेह जिस तेजी के साथ बढ़ रहा है हमें मधुमेह नियंत्रण हेतु जनजागरण पर विशेष ध्यान देना होगा। जिसके लिए विश्वविद्यालय के सहयोग से समय-समय पर मधुमेह जांच शिविर लगाये जाने की योजना है।

 पेपर प्रस्तुति प्रतियोगिता में रोग निदान विभाग की डॉ श्रद्धा ने तृतीय स्थान, द्रव्यगुण विभाग के डॉ मनीषा ने द्वितीय स्थान एवं रस शास्त्र विभाग की डॉ श्रुति शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज देहरादून के आदिल सोहेल प्रेरणा सिमरन और प्रिंसी के ग्रुप ने तृतीय स्थान,ओम आयुर्वेदिक कॉलेज के आयुषी और अनु प्रीति के ग्रुप ने दूसरा स्थान और  ऋषिकुल परिसर की प्रियांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नीलम रावत ने तृतीय स्थान, श्यामला सुथर ने द्वितीय स्थान और सृष्टि ध्यानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ॠषिकुल परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर दिनेश चंद्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों और विजयी छात्र छात्राओं  को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए और बधाइयां दी। कार्यक्रम  में ऋषिकुल परिसर निदेशक डॉक्टर दिनेश चंद्र सिंह, गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के परिसर निदेशक डॉक्टर पंकज शर्मा, डॉ खेमचंद शर्मा, डॉ अवधेश मिश्रा, डॉक्टर गिर्राज गर्ग डॉ संजय कुमार त्रिपाठी, डॉ श्वेता शुक्ला, डॉ कीर्ति वर्मा, डॉ वेद भूषण शर्मा, डॉ रमेश चंद्र तिवारी, डॉ सुरेश चौबे, डॉ संजय सिंह, डॉ मनीषा दीक्षित आदि आयुर्वेद शिक्षक एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...