कबड्डी चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम


 हरिद्वार 18 नवंबर ( वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) हरिद्वार के पंतद्वीप मैदान में वीरवार को उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में 48 वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह द्वारा शुभारंभ किया गया था। जिसमें द्वितीय दिन भी खिलाड़ियों ने जमकर अपने खेल का प्रदर्शन किया और मैदान में खिलाड़ियों के जबरदस्त मूव देखने को मिले।

दूसरे दिन के खेल में सबसे पहले हरियाणा का मुकाबला गोवा से हुआ जिसमें हरियाणा ने गोवा को 38-19 के स्कोर से, झारखंड ने त्रिपुरा को 59-11, बिहार ने गुजरात को 49-25, राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 52-23, दिल्ली ने उड़ीसा को 47-20, वेस्ट बंगाल ने लद्दाख को 50-9, उत्तर प्रदेश ने जम्मू कश्मीर को 49-20, कर्नाटका ने केरल को 39-25, हरियाणा ने आसाम को दूसरे मैच में 38-9, गोवा ने उत्तराखंड को 51-36, चंडीगढ़ ने त्रिपुरा को 42-10, झारखंड ने पांडिचेरी को 45-40 और महाराष्ट्र में छत्तीसगढ़ को 56-12 से पराजित किया। आपको बता दें कि कबड्डी चैंपियनशिप में कुल 8 ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें हर ग्रुप में 4 टीम है, जो भी दो टीम लीग खेलने के बाद टॉप पर रहेगी वह दो टीमें अगले राउंड में प्रवेश करेंगी, जहां हर टीम के नॉकआउट मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट में मंच का संचालन नरेंद्र सिंह रौथाण एवं कॉमेंट्री मोहम्मद इदरीश द्वारा किया जा रहा है।

आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बृजभूषण विद्यार्थी, मुख्य संयोजक डॉ जितेंद्र सिंह, महासचिव चेतन जोशी, समन्वयक महेश जोशी, कोच ऋषि पाल सिंह, कोच नितिन राठी, नरेंद्र सिंह, गिरीश अग्रवाल,  

कोषाध्यक्ष शलभ मित्तल, मनीष राठी, एवं तमाम खेल प्रेमी और विभिन्न राज्यों से आए हुए कोच और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...