गन्ना किसानों की समस्या का स्वामी यतीश्वरानंद ने तत्काल कराया समाधान, पूर्ववत की भांति रहेंगे गन्ना क्रय केंद्र
— किसानों के साथ देहरादून आवास पर पहुंचकर गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मिलकर गन्ना आयुक्त से जारी कराए आदेश
— किसानों ने गन्ना मंत्री एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का जताया आभार
हरिद्वार। जनपद में कुछ गन्ना समितियों एवं चीनी मिलों के द्वारा गन्ना क्रय केंद्रों के बदले जाने से परेशान हुए किसानों के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर यथावत स्थिति रखने की पैरवी की। जिस पर गन्ना मंत्री ने गन्ना आयुक्त और सहायक गन्ना आयुक्त को किसान हितों के देखते हुए गन्ना क्रय केंद्रों की यथावत स्थिति रखने के आदेश दिए। जिस पर किसानों ने गन्ना मंत्री और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताया।
हरिद्वार जनपद के चीनी मिलों प्रबंधकों ने गन्ना समितियों के अधिकारियों से मिलकर कुछ गांवों के गन्ना क्रय बदलवा दिए, इससे परेशान किसानों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से गुहार लगाई। किसानों के हित में देहरादून में यमुना कॉलोनी पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की। स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ना मंत्री को अवगत कराया कि हरिद्वार में गन्ना क्रय केंद्रों की जो व्यवस्था पिछले वर्ष थी वह इस वर्ष के लिए भी बहाल की जाए। गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गन्ना आयुक्त हंसादत्त पाण्डेय को आवास पर बुलाकर पूर्व की व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए। गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि चीनी मिल से 7.5 किलोमीटर की दूरी को छोड़कर अन्य गन्ना क्रय केंद्र विगत वर्ष की भांति लगाए जाएंगे। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी तथा उनका गन्ना समय पर चीनी मिलों में जाएगा एवं भुगतान भी 14 दिवस के अंदर कराया जाएगा। गन्ना किसानों की मांग के अनुसार गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। स्वामी यतीश्वरानंद ने किसानों की इस ज्वलंत समस्या का समाधान तत्काल करने के लिए गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर गन्ना आयुक्त हंसादत्त पांडे, सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार आशीष नेगी, भाजपा रुड़की जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी के चेयरमैन सुशील राठी, राजपाल सिंह झबरेड़ा, ब्लॉक प्रमुख नारसन कविन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य अरविंद राठी, मंडल अध्यक्ष सोनू धीमान, चन्दन त्यागी, मधुप त्यागी, योगेश चौधरी, किसान रवि चौधरी, सतेंद्र प्रधान, इंद्रजीत सिंह, मुन्ना राठी, अमित चौधरी, आदेश कुमार, कल्लू चौधरी, प्रताप सिंह, कुलबीर सिंह, परितोष, विपुल चौधरी समेत जनपद हरिद्वार के सैकड़ों किसान शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment