स्वामी अमलानंद हेल्थ सेंटर का स्वामी शरद पुरी ने किया लोकार्पण

 त्रिपुरा योग आश्रम में स्वामी अमलानंद हेल्थ सेंटर का हुआ शुभारंभ 

हरिद्वार 9 नवंबर ( संजय वर्मा)  श्री त्रिपुरा योग आश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री त्रिपुरा योग आश्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी शरद पुरी जी महाराज ने स्वामी अमलानंद हेल्थ  सेंटर का लोकार्पण किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद जी महाराज परम गौ भक्त एवं करुणा की साक्षात मूर्ति थे उन्होंने अपने जीवन काल में संपूर्ण देश में जहां गौ रक्षा ,गौ संवर्धन का कार्य किया वही असहाय ,निर्बलो, निर्धनों के उद्धार के कार्य किये , उन्हीं की स्मृति में  त्रिपुरा योग आश्रम में स्वामी अमलानंद हेल्थ  सेंटर का शुभारंभ किया जा रहा है, जिससे आम जनता, संत समाज लाभान्वित होगा। संस्था के सचिव अशोक राणा ने इस अवसर पर कहा कि श्री त्रिपुरा योग आश्रम ट्रस्ट स्वामी अमला नंद जी ,



स्वामी शारदानंद जी के अधूरे कार्य को पूर्ण करने के लिए वचनबद्ध है। इस सेंटर के माध्यम से आरोग्यता प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा । उन्होंने बताया कि स्वामी अमलानंद हेल्थ सेंटर का संचालन डॉक्टर ओम प्रकाश,बलराज सिंह करेंगे ।हेल्थ सेंटर के लोकार्पण अवसर परआचार्य करुणाकर, साध्वी प्रेम माता ,कविता शर्मा ,पंडित विनीत मिश्रा ,राजेंद्र अहलूवालिया,प्रभात कुमारआदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...