मुक्केबाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जलवा

 मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम-डा.विशाल गर्ग



हरिद्वार, 12 नवम्बर ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )  हरिद्वार मुक्केबाजी संघ की और से एसएम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में आयोजित मुक्केबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने किया। प्रतियोगिता में जनपद के बालक एवं बालिका वर्ग के 170 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। मिनी सब जूनियर, जूनियर, यूथ एवं एलीट वर्ग में आयोजित की जा रही दो दिवसीय प्रतियोगिता में पहले दिन रूड़की व मंगलौर के मुक्केबाजों का जलवा रहा। पतंजलि की छात्राओं ने भी मुक्केबाजी में दमखम दिखाया।  हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रमात्र पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कराते हुए सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह ने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मुक्केबाजी संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता अवश्य ही खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के सचिव नवीन चैहान ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन रूड़की, मंगलौर व पतंजलि के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। खेल को खेल भावना के साथ ही खेलना चाहिए। पूरे उत्तराखण्ड में मुक्केबाजी खेल का प्रचार प्रसार प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया जा रहा है। आदित्य, हिमांशु, हर्षित सिंह, विश्वास राज, कृष्ण कुमार, शिवम यादव, अविश पाल, दक्ष झाला, आशुतोष राजपूत, कृष्णा नेगी, सत्यम, रवि रंजन, आसिफ, हेमंत पाल, मयंक मलिक, आदित्य सिंह पुण्डीर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य अतिथी अवनीश गोयल, विश्वास सक्सेना, अमित शर्मा, सुधीर शर्मा, सुधीर जोशी, कोच कमल ठाकुर, नवीन ठाकुर, किशन महार, अश्विनी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...