जागृति ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस हरिद्वार ने किया पर्यावरण जागरूकता कैंप का आयोजन

हरिद्वार 12 नवंबर ( संजय वर्मा ) जागृति ऑल इंडिया कॉन्फ़्रेंस ,हरिद्वार द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में “पर्यावरण जागरुकता”पर एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की सचिव श्रीमती करुणा शर्मा जी ने सभी का स्वागत किया।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम जी ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया।मुख्य वक्ता


श्रीमती बीना कौल जी द्वारा बच्चों को पर्यावरण के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई ।संस्था की सचिव श्रीमती करुणा जी ने संस्था के बारे में बताया कि हमारी संस्था कांगड़ी में एक डे  केयर सेंटर बुजुर्गों के लिए कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर ,लाइब्रेरी चला रही है ,आप सभी जानते हैं कि डॉक्टर अनिल जोशी जी जो कि पर्यावरणविद हैं हाल ही में साइकिल द्वारा भ्रमण करके अपने देश लौटे हैं और उन्होंने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया है ।श्रीमती बीना कौल जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने छोटे-छोटे प्रयासों से अपनी धरती मां को सुरक्षित रख सकते हैं।हम पढ़े लिखे होते हुए जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा देते हैं जिसे उठाने एक अनपढ़ व्यक्ति आता है यह हम शिक्षित लोगों के लिए शर्म की बात है ।हमें पहले स्वयं को सुधारना होगा अपने आसपास होने वाली गंदगी को साफ करना होगा विज्ञान के प्रयास के अतिरिक्त हम अपने छोटे-छोटे प्रयासों से हवा पानी भोजन को स्वच्छ और सुरक्षित रख सकते हैं इसी क्रम में उन्होंने विद्यालय के सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलवाई कि हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने का प्रयास करेंगे ।करुणा जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य को श्रीमती पूनम राणा जी को उनके द्वारा विद्यालय हित में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया संस्था की अध्यक्ष नीरू जैन एवं संस्था की संरक्षक श्रीमती मंजुला भगत जी ने श्रीमती पूनम राणा जी को शॉल ,पुस्तक एवं एक पौधा भेंट में देकर सम्मानित किया तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य जी ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया साथ ही उन्होंने विद्यालय की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में कूड़े के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है,पर्यावरण संरक्षण का महत्व जानते हुए भी हम अपने विद्यालय का कूड़ा प्रतिदिन विद्यालय में ही जलाकर काम चलाते हैं।अगर नगर पालिका से कोई हमारे विद्यालय का कूड़ा ले जा सके तो यह हमारे लिए पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक उत्तम कार्य होगा।अगर हम कूड़ा गेट के पास डालते हैं तो गेट के सामने कूड़े का ढेर लग जाता है।संस्था द्वारा उनको आश्वस्त किया गया कि हम आपकी समस्या का समाधान करने

का प्रयास करेंगे।इस अवसर पर संस्था की सम्मानित सदस्य श्रीमती अर्चना ,ज्योत्सना मल्होत्रा जी कमला जोशी ,सरिता,रजनी अरोड़ा एवं विद्यालय के सभी अध्यापकगण और लगभग 400 बच्चों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त बच्चों से भी प्रश्न पूछे गए और मुख्य वक्ता द्वारा उनका उत्तर दिया गया सफल कार्यक्रम के लिए संस्था की अध्यक्ष श्रीमती नीरू जैन जी द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...