*आवश्यक सूचना*
सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष आदरणीय *ललित पन्त जी* जिला टेहरी प्रवास के बाद अब हरिद्वार जिले के प्रवास पर हैं।आज और कल (23 व 24) दिसम्बर को हरिद्वार जिले में सक्षम कार्यकर्ताओं से भेट करेंगे ,तथा 24 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से हरिद्वार जिले की समीक्षा बैठक भी करेंगे। बैठक में *हरिद्वार जिला सक्षम के अधिवेशन की तिथि* भी तय की जायेगी,
तथा हरिद्वार जिले में खुलने वाले *सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र* का भी चयन करेंगे।हरिद्वार जिले के सभी सक्षम कार्यकर्ताओं से अनुरोध है ,इस महत्वपूर्ण बैठक में जो अवधूत मंडल हरिद्वार में आयोजित की गयी है, इसमें अवश्य भाग लेने का कष्ट करेंगे।
सादर,
संजय कुमार वर्मा
सक्षम जिला प्रचार प्रमुख
जिला हरिद्वार
*नोट*
प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी से संपर्क करना हो तो इस नम्बर से संपर्क करें - 7817827437
No comments:
Post a Comment