भव्य शोभायात्रा के साथ मनाई गई अलवर वाले बाबा की जयंती



श्री श्री 1008 श्री पंडित रामगोपाल शर्मा जी श्री अलवर वाले बाबा जी का 113 वां जन्मोत्सव!


हरिद्वार 19 दिसंबर ( संजय वर्मा ) श्री 1008 श्री पं. रामगोपाल शर्मा जी महाराज श्री अलवर वाले बाबा जी का 113 वां जन्मोत्सव गत-विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोपाल भवन श्री हनुमान मंदिर निरंजनी अखाड़ा रोड  हरिद्वार में बड़े हर्षोल्लास के साथ  18 दिसंबर को गद्दी नशीन महाराज श्री हरिप्रसाद शर्मा जी (झावल) महाराज जी श्री अलवर वाले बाबा जी के द्वारा एवं भक्तों के द्वारा बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया. 18 दिसंबर को श्री अलवर वाले बाबा जी के जन्मोत्सव के अवसर पर हर की पैड़ी पर गद्दी नशीन महाराज श्री हरप्रसाद शर्मा जी श्री अलवर वाले बाबाजी,  विकास शर्मा एवं रियान शर्मा के द्वारा श्री गंगा जी का विधि विधान के साथ पूजन अर्चन हजारों भक्तों के साथ किया गया तत्पश्चात हर की पेडी से जन्मोत्सव के अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा अपर रोड,  कोतवाली, हरमिलाप, हॉस्पिटल, ललतारो पुल, शिव मूर्ति चौक, जस्सा राम रोड होते हुए गोपाल भवन श्री हनुमान मंदिर निरंजनी अखाड़ा रोड हरिद्वार तक निकाली गई. 

शोभायात्रा मैं 4 प्रमुख बैंड, गणेश जी की झांकी, श्री हनुमान जी की विशाल झांकी, श्री सतनारायण भगवान जी की झांकी, श्री श्री 1008 श्री पंडित रामगोपाल शर्मा जी श्री अलवर वाले बाबा जी की झांकी एवं एक विशाल रथ जिस पर स्वयं गद्दी नशीन महाराज श्री हरिप्रसाद शर्मा जी (झावल) श्री अलवर वाले बाबा जी, विकास शर्मा (पुत्र) अश्विका शर्मा (पोत्री) एवं रियान शर्मा (पोत्र) सवार थे.  इस विशाल शोभायात्रा के 4 पड़ाव में हजारों भक्तों ने श्री अलवर वाले बाबा जी के दर्शन किए. 

शोभायात्रा में इस बार पिछली शोभा यात्राओं से अधिक भक्तों की उपस्थिति रही. पूरी शोभायात्रा में भक्तों के द्वारा विभिन्न विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के द्वारा शोभा यात्रा को व्यवस्थित रूप से संचालित किया गया. 

श्री अलवर वाले बाबा जी के भक्त इस विशाल शोभायात्रा में दिल्ली,  हरियाणा, राजस्थान, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश के विशेषकर, आकर शामिल हुए. जन्मोत्सव का कार्य कार्यक्रम गत 3 दिन से श्री हनुमान मंदिर में चल रहा है. 


विशाल शोभायात्रा में यातायात व्यवस्था में लगे हुए कार्यकर्ताओं के द्वारा शोभायात्रा का संचालन एवं ट्रैफिक की व्यवस्था को व्यवस्थित तरीके से निकालते हुए संचालित किया गया. 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...