मंगलमय परिवार ने वितरित किए गर्म वस्त्र

 हरिद्वार 8 दिसम्बर ( संजय वर्मा)  प्रगत भारत संस्था 'रजि0' हरिद्वार द्वारा चल रहे सेवार्थ विद्यालय, स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल मे, विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के लिए,  मंगलमय परिवार के सम्मानित सदस्यों ने बच्चों के लिए गरम स्वेटर टोपी व जुराब आज प्रातः प्रेम नगर घाट पर संस्था के संरक्षक विमल कुमार व अध्यक्ष सुदीप बैनर्जी को भेंट किए इस पुण्य कार्य में श्री आर0 पी0 अग्रवाल, श्री लोकेश मिगलानी, श्री भारत अरोड़ा, श्री मनीष मेहता, श्री नरेश मनचंदा, श्री यशपाल अरोड़ा, श्री संजय खुराना, श्री प्रवीण कुमार, अध्यक्ष पंजाबी समाज श्री शिव कुमार नगरानी, श्री संजय जैन, श्री दीपक मेहता एवं श्री धनराज नगरानी जी का विशेष सहयोग रहा प्रगत भारत संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुदीप बनर्जी ने


मंगलमय परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि

प्रगत भारत संस्था व समस्त विद्यालय परिवार सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करती है तथा आशा करते है कि सभी सदस्य भविष्य में भी निर्धन छात्रों के उत्थान हेतु अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...