प्रकृति संरक्षण का संदेश देती है श्री कृष्ण लीला :- मदन कौशिक
श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के मध्य पहुंचे भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मदन कौशिक
हरिद्वार 29 दिसंबर ( संजय वर्मा ) प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज के पावन सानिध्य में इन दिनों प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में कथा व्यास आचार्य पवन शास्त्री के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा हो रही है , कथा के पांचवें दिन पूर्व भाजपा अध्यक्ष एवं हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक व्यासपीठ से आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा पंचम वेद है इसमें भगवान और उनके भक्तों का चरित्र श्रवण करने को मिलता है। उन्होंने गोवर्धन पूजा प्रसंग को समर्पित अपने भाव में कहा कि भगवान श्री कृष्ण की लीलाऐ प्रकृति संरक्षण का संदेश देती है ।गोवर्धन पूजा कर भगवान ने मानव मात्र को प्रकृति के पांच तत्व जल, वायु ,पृथ्वी आकाश, अग्नि को संरक्षित और प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश दिया ।उन्होंने ग्वाल बालों के माध्यम से मानव मात्र को नदियों ,पर्वतो ,
वृक्षों आदि का संरक्षण करने का आदेश दिया। श्रीमद् भागवत कथा जहां हमें भगवान श्री हरि के सुमिरन करने का संदेश देती है वहीं यह पितरों को मोक्ष प्रदान करने का माध्यम भी है उन्होंने कहा कि कथा के यजमान विपिन वडेरा, प्रदीप वडेरा ,पूनम वडेरा, रोहित वडेरा सहित आयोजन कर्ताओं को पवित्र आयोजन के लिए बधाई दी ।उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार आदि ने व्यासपीठ को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment