प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज के सानिध्य में प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा

 प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा 

हरिद्वार 25 दिसंबर ( संजय वर्मा ) प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर




महामंडलेश्वर स्वामी   रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज के पावन सानिध्य में भागवत भास्कर परम पूज्य पवन कृष्ण शास्त्री महाराज के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ ,श्री गंगा जी के तट से प्रारंभ हुई कलश यात्रा मे पवित्र गंगाजल से भरे हुए कालशो  को सिर पर धारण करें श्रद्धा स्वरूपा माताएं बहने प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम स्थित कथा के पंडाल में पहुंची जहां पर विधिवत व्यास पूजन के साथ कथा के यजमान विपिन बडेरा एवं उनके परिजनों ने व्यास पूजन किया और महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा कलिकाल का कल्पतरु है जिसके श्रवण मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि कलयुग में भगवान के नाम का सुमिरन ही भवसागर से पार करने वाला है ।उन्होंने वडेरा परिवार को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा जनकल्याण के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन एक बड़ा ही पुनीत और पवित्र कार्य है, जिसके लिए उनका समस्त परिवार एवं सहयोगी  बधाई के पात्र हैं ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...