बसेड़ी ऐथल पुल से आवागमन हुआ सब सुगम


 पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्ताव पर बसेड़ी मार्ग की नदी पर बना पुल

- पुल के निर्माण से अनेकों गांव के जनसंपर्क मार्ग पर आवागमन हुआ सुगम 

हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्ताव पर ऐथल बसेडी मार्ग पर एक्कड़ कला के पास पुल का निर्माण होने से कई गांवों के जनसंपर्क मार्गो के रास्ते खुल गए हैं। क्षेत्रवासियों ने स्वामी यतीश्वरानंद को विकास पुरुष बताया है। इस मार्ग से चिट्टीकोठी, दीनारपुर, सुभाष गढ़, एथल, भुक्कनपुर, पीतपुर, लावलपुर, पथरी, टिहरी विष्ठापित, अंबुवाला, 

बसेड़ी- लक्सर से सीतापुर ज्वालापुर आदि क्षेत्रों का आवागमन सुगम होगा। कांवड़ यात्रा या अन्य भीड़भाड़ वाले आयोजनों में लक्सर से बाईपास के रूप में भी इस मार्ग को उपयोग किया जा सकता है। 

 क्षेत्र निवासी उप ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, लखबीर सिंह, साहब सिंह, सेवा सिंह, सरदार ऋषिपाल सिंह, प्रवीण सिंह, रमेश ममगाई, सतीश, ग्राम प्रधान एकता, सतीश कश्यप, ब्रह्मपाल कश्यप, संदीप, शुभम चौधरी, राजकुमार, दिनेश चौहान, अंकित चौहान आदि ने आभार जताते हुए कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री के हमेशा ऋणी रहेंगे । उन्होंने कहा कि बारिश के सीजन में या नदी में पानी आने से क्षेत्रवासियों का संपर्क कट जाता था, लेकिन स्कूल से बहुत ही लाभ होगा। पुल का निरीक्षण करते हुए स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोग से क्षेत्र की अन्य समस्याओं का निवारण निरंतर होता रहेगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन से ग्रामीणों को शुद्ध जल, अटल स्वास्थ्य बीमा योजना से निशुल्क इलाज जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाओं से हर व्यक्ति को लाभ हो रहा है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...