रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों ने किया स्वच्छता के प्रति जागरूक


*इण्डियन रेडक्रॉस द्वारा स्वच्छ भारत, स्वच्छ पर्यटन  जनजागरण अभियान का आयोजन।*

हरिद्वार 10 दिसंबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय एवं इण्डियन रेडक्रास के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन एवं रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यटन जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत परमार्थ निकेतन में मां गंगा के तट पर आरती के दौरान इण्डियन रेड क्रास



सचिव डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में इण्डियन रेडक्रास स्वयंसेवकों के द्वारा देश विदेश से आये श्रद्धालु/यात्रियों को लघु नाटिका के प्रदर्शन के माध्यम से स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यटन अभियान के प्रति जागरूक किया गया। परमार्थ निकेतन आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छ भारत पहल ने भारत को स्वच्छता के लिये विश्व पर्यटन में विशेष रूप से पहचान दिलाई है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के प्रमुख उद्देश्य में पर्यटन स्थलों की स्वच्छता और साफ सफाई में सुधार किया जाना था और इस जागरूकता अभियान  से भारत के विभिन्न पर्यटन स्थलों की स्वच्छता और साफ सफाई में विशेष रूप से सुधार हुआ है। स्वामी चिदानन्द ने मां गंगा की स्वच्छता पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि मां गंगा का जल पहले की तुलना में बहुत स्वच्छ हुआ है परन्तु  मां गंगा की स्वच्छता हेतु हम सभी को लगातार अभियान चलाते रहने हैं इसमें पर्यटकों की भी अहम भूमिका है कि पर्यटक भी मां गंगा को प्रदूषित न करें। स्वामी चिदानन्द ने गंगा के घाटों एवं तटों को पॉलीथिन मुक्त क्षेत्र बताया तथा देश विदेश से आये हुए श्रद्धालुओं/यात्रियों को आह्वान करते हुए संकल्प दिलाया कि हम सब स्वयं को स्वच्छ भारत स्वच्छ पर्यटन अभियान का एक समर्पित स्वयंसेवी माने तथा मां गंगा में न तो स्वयं कोई गंदगी करें और न ही किसी को करने दें ,साथ ही साथ जहां भी हम रहते हैं या कार्य करते हैं उन सभी स्थानों पर साफ सफाई के लिए अपनी दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर श्रमदान अवश्य करें एवं न ही पॉलीथिन का स्वयं उपयोग करें और न हीं किसी को करनें दें तभी सम्पूर्ण भारत स्वच्छ रह पाएगा और पर्यटन भी स्वच्छ कहलायेगा। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने इण्डियन रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी एवं भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से जन जागरण अभियान में सक्रिय सहभागिता करने वाले अधिकारियों तथा रेडक्रॉस स्वयं सेवकों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया तथा इस प्रकार के जन जागरण अभियानों को भविष्य मे भी चलाते रहने के लिये हौंसला अफजाई की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...