फरवरी में होगा सक्षम हरिद्वार का जिला अधिवेशन

 फरवरी में हरिद्वार सक्षम का जिला अधिवेशन एवं दिव्यांग सेवा केंद्र का होगा लोकार्पण 

हरिद्वार 25 दिसंबर( संजय वर्मा ) समदृष्टि समता विकास एवम् अनुसन्धान मण्डल "सक्षम" के अधिवेशन उत्तराखंड के सभी जिलों में आयोजित किये जा रहे हैं।इसी संदर्भ में जिला हरिद्वार अधिवेशन की तैयारी बैठक का आयोजन सक्षम प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत जी की गरिमामय उपस्थिति में हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र मौर्या ने की



बैठक में जिला अधिवेशन की तिथि 11 फरवरी निश्चित की गई। इससे पूर्व जनवरी में स्थान चयन कर जिला दिव्यांग सेवा केंद्र का शुभारंभ भी किया जाएगा।जिला अधिवेशन की सफलता हेतु बैठक में समितियों की भी गठन किया गया।अधिवेशन में मातृ संगठन के साथ ही जिला अधिकारी ,समाज कल्याण अधिकारी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी आमंत्रित करने का भी निश्चिय किया गया। अधिवेशन में केंद्रीय नेतृत्व का एवम् प्रदेश के माननीय काबीना मंत्री का भी सानिध्य रहेगा। अधिवेशन  में दिव्यांगजनों के साथ ही दिव्यांगजनों के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है। अधिवेशन से पूर्व सांकेतिक रैली भी होगी।बैठक में प्रमुख रूप से श्री जगदीश लाल पाहवा ,श्री प्रदीप सैनी ,श्री विनोद शर्मा,श्रीमती मानसी मिश्रा, श्रीमती विमलेश गौड़, श्रीमती सीमा चौहान, श्री संजय कुमार वर्मा, श्री  विरेन्द्र कुमार राधव,श्री आर डी मौर्या, श्री एस एस राना आदि ने अपने विचार व्यक्त किए  एवम् अधिवेशन की सफलता का आह्वान किया तैयारी बैठक में अधिवेशन  की सफलता के लिए समितियों का गठन किया गया साथ ही दिव्यांग सेवा केंद्र  की स्थापना के लिए भी चर्चा की गई

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...