उत्तराखण्ड के विकास में मदन कौशिक की महत्वपूर्ण भूमिका : आनन्द स्वरूप शास्त्री
संत समाज, पार्षदगणों, भाजपा कार्यकर्त्ताओं व गणमान्यजनों ने पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को जन्मदिवस पर दी शुभकामनाएं
हरिद्वार, 11 जनवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) उत्तराखण्ड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व स्थानीय विधायक मदन कौशिक के जन्मदिवस के अवसर पर संत समाज, पार्षदगणों, भाजपा कार्यकर्त्ताओं व गणमान्यजनों ने पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी।
स्वामी नारायण आश्रम के संचालक स्वामी आनन्द स्वरूप शास्त्री जी महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास में मदन कौशिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री के रूप में उन्होने हरिद्वार को मेडिकल कॉलेज, फोर लेन, रिंग रोड जैसी सौगात दी। संतों का सम्मान करने वाले सदैव जीवन में आगे बढ़ते हैं, मदन कौशिक इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं।
श्री प्रेम प्रकाश आश्रम के संचालक संत हिमांशु ने कहा कि अपनी मिलनसारिता व विनम्र स्वभाव के बल पर मदन कौशिक हरिद्वार की जनता के दिलों पर राज करते हैं। अपनी कर्मठ कार्यशैली व विकासवादी सोच से ही वह उत्तराखण्ड के शीर्ष राजनेताओं में शुमार हैं।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि हरिद्वार ही नहीं अपितु उत्तराखण्ड के विकास को नये आयाम देने वाले मदन कौशिक ने राजनीति में सफलता के कीर्तिमान स्थापित करने के साथ-साथ आम जनमानस के दिलों में जगह बनायी है। विकास कार्यों के साथ-साथ कोरोना काल में उनके द्वारा समाज के कमजोर वर्ग के लिए किये गये सेवा कार्यों ने उन्हें जननायक के रूप में स्थापित किया है। विधायक मदन कौशिक को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से भाजपा पार्षद के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू, पूर्व सभासद विमल दयानी, उपनेता राजेश शर्मा, सचेतक लोकेश पाल, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, पार्षद राजेन्द्र कटारिया, अनिल वशिष्ठ, मोनिका सैनी, आशा सारस्वत, प्रीत कमल, सचिन बेनीवाल, निशा नौडियाल, राकेश नौडियाल, नेपाल सिंह, विनित जौली, प्रशांत सैनी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी, जिला महामंत्री विदित शर्मा, आकाश भाटी, रूपेश शर्मा, दिनेश शर्मा, राघव ठाकुर, गोपी सैनी, विशाल गुप्ता, सुमित श्रीकुंज, प्रमोद गिरि, राहुल चौहान, संगीत मदान, ईशान उपाध्यक्ष, दिव्यम यादव, गौरव भारद्वाज, दिनेश पाण्डेय, प्रशांत पाराशर, पुष्पेन्द्र जोशी, संगीता गिरि समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ता व गणमान्यजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment