स्वामी कल्याणानंद महाराज को संत समाज ने दी श्रद्धांजलि

 परम गौभक्त थे स्वामी कल्याणा नंद सरस्वती जी महाराज :- श्रीमहंत देवानंद सरस्वती 

मानव कल्याण आश्रम में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई स्वामी कल्याणा नंद सरस्वती महाराज की पुण्यतिथि 

हरिद्वार 12 जनवरी ( संजय वर्मा)   तीर्थ नगरी हरिद्वार में मानव कल्याण आश्रम के संचालक एवं आदि शंकराचार्य स्मारक समिति, शंकराचार्य चौक जैसी संस्थाओं के संस्थापक सदस्य रहे स्वामी कल्याणा नंद सरस्वती महाराज को उनकी पुण्यतिथि पर संत समाज ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये । श्री मानव कल्याण आश्रम के वरिष्ठ  न्यासी एवं श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के पूर्व  राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज के संयोजन में मानव कल्याण आश्रम के महंत स्वामी दुर्गेशानंद सरस्वती ,मानव कल्याण आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल एवं मुख्य प्रबंध न्यासी अनिरुद्ध भाटी के निर्देशन में सैकड़ों संत जनों को स्वामी कल्याणा नंद महाराज सरस्वती की पुण्यतिथि के अवसर पर भोजन प्रसाद एवं दक्षिणा वितरित की गई । इस अवसर पर मानव कल्याण आश्रम के वरिष्ठ ट्रस्टी और श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत देवानंदनंद सरस्वती महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी कल्यानानंद  सरस्वती जी महाराज विद्वता ,सरलता तथा सन्यास परंपरा के प्रति निष्ठा की प्रतिमूर्ति थे । उनका गौ संरक्षण के प्रति विशेष लगाव रहा वे गौ माता के परम भक्त थे ,उन्होंने अपने जीवन काल में मानव कल्याण आश्रम हरिद्वार ,अहमदाबाद, बद्रीनाथ आदि के संरक्षण संवर्धन का कार्य किया । उनके इस अमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । महामंडलेश्वर स्वामी आनंद चैतन्य ,महामंडलेश्वर स्वामी गिरधर गिरी स्वामी कमलानंद स्वामी केश्वानंद आदि संत जनों ने ब्रह्मलीन स्वामी कल्याणा नंद सरस्वती महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर आए हुए संतों का स्वागत सत्कार करते हुए श्री मानव कल्याण आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल , ने कहा कि स्वामी कल्याण जी महाराज ने गोरक्षा आंदोलन  में सन्यासी माता ललितंबा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जो योगदान दिया वह सदैव संत समाज स्मरण करता रहेगा। वे परम  गौ भक्त थे । प्रबंध न्यासीअनिरूद्ध भाटी ने कहा कि संत जनों के आशीर्वाद से सन्यासी ललिताम्बा माता द्वारा स्थापित एवं स्वामी कल्याणा नंद महाराज द्वारा संचालित संरक्षित संस्था को निष्ठा के साथ आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा , उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी हरिद्वार ,अहमदाबाद बद्रीनाथ में श्री मानव कल्याण ट्रस्ट के द्वारा जो सेवा कार्य किए जा रहे हैं उन्हें आगे बढ़ाने का  काम संस्था करेगी। स्वामी कल्याणानंद




महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर आश्रम में प्रातः से ही भगवान शिव का रुद्राभिषेक अर्धनारीश्वर भगवान की पूजा अर्चना आदि के धार्मिक कार्य आश्रम के महंत स्वामी दुर्गेशानंद सरस्वती महाराज के निर्देशन में संपन्न हुए । इसके पश्चात सैकड़ों दंडी स्वामियों ,सन्यासियों विद्यार्थियों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...