भारत विकास अवार्ड से नवाजे गए डॉ विजय त्यागी एवं श्रद्धा



भुवनेश्वर उड़ीसा द्वारा भारत विकास अवार्ड 2022 से सम्मानित हुए संस्कृत शिक्षक डॉ. विजय कुमार त्यागी एवं संस्कृत शिक्षिका श्रीमती श्रद्धा हिन्दू


ISR(इंस्टीट्यूट सैल्फ रिलायंस) भुवनेश्वर उड़ीसा द्वारा प्रायोजित विभिन्न गतिविधियों के क्षेत्र में भारत विकास अवार्ड प्रतिवर्ष समस्त भारत की विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता रहा है। वर्ष 2022 में शिक्षा के क्षेत्र में भारत विकास अवार्ड 2022 उत्तराखण्ड के दो संस्कृत शिक्षकों के हिस्से में आया। बी.डी.इ.का भगवानपुर, हरिद्वार के संस्कृत शिक्षक डॉ. विजय कुमार त्यागी एवं मारवाड कन्या इ.का. रुड़की की संस्कृत शिक्षिका श्रीमती श्रद्धा हिन्दू को यह अवार्ड प्राप्त हुआ।

यह सम्मान डाक द्वारा दोनों शिक्षकों को दिनांक 19 जनवरी 2023 को प्राप्त हुआ, जिसमें प्रमाण-पत्र, पदक, स्मृति चिह्न, भारत विकास अवार्ड 2022 सम्मान पत्र, प्रकाशित विशिष्ट उपलब्धियों से युक्त डायरी (हस्त पुस्तिका) पुष्पगुच्छ आदि से युक्त किट प्राप्त हुई।

गौरतलब है कि डॉ. विजय कुमार त्यागी के 13 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हैं, 20 से अधिक पुस्तकों का लेखन सम्पादन एवं प्रकाशन किया जा चुका है, महाभारतपदानुक्रम कोश एवं गुरुकुल स्नातक वेदभाष्य संकलन जैसी दुरूह परियोजनाओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया, 5 से अधिक विभिन्न सम्मान प्राप्त हैं, सामाजिक कार्य के रूप में छात्रछात्राओं के शिक्षा उन्नयन हेतु पाठ्यसामग्री का निशुल्क वितरण तथा श्रेष्ठ सफल छात्रों को आचार्य पं. हरिसिंह त्यागी छात्रवृत्ति सम्मान 1100/- रु. तथा प्रमाणपत्र प्रदान करते हैं।

वही दूसरी ओर श्रद्धा हिन्दू विभिन्न विषयों की विशेषज्ञ हैं, विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधियों का सफल सम्पादन करती हैं, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों का कुशल मार्गदर्शन करती हैं।

इस पुरस्कार प्राप्ति के अवसर पर ओमविहार में स्थित हरिसदन में सारस्वत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उक्त सम्मान पत्र स्मृतिचिह्न आदि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के पूर्व प्रोफेसर एवं अध्यक्ष योग विभाग तथा वर्तमान में देव संस्कृति वि.वि. शान्तिकुंज के एकेडमिक डीन पद पर अलंकृत प्रोफेसर ईश्वर भारद्वाज एवं सहायक शिक्षा निदेशक हरिद्वार तथा प्रभारी सचिव संस्कृत शिक्षा परिषद् डॉ. वाजश्रवा आर्य एवं गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर हरिद्वार के आचार्य पं. हेमन्त तिवारी के करकमलों द्वारा दोनों संस्कृत शिक्षकों को सारस्वत सम्मान (भारत विकास अवार्ड 2022) प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए देवसंस्कृति वि.वि. के एकेडमिक डीन प्रोफेसर ईश्वर भारद्वाज जी ने शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए दोनों सम्मानित शिक्षक संस्कृत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं अतः उनकी इस उपलब्धि के अवसर और आगे उन्नति करने के लिए प्रेरित किया। इसी श्रृखंला 



 में सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा हरिद्वार डॉ. वाजश्रवा आर्य ने कहा कि संस्कृत शिक्षा संस्कारों की जननी है दोनों शिक्षक छात्र छात्राओं के संस्कारयुक्त सर्वाङ्गीण विकास हेतु अहर्निश तत्पर हैं, इस अवसर पर ISR भुवनेश्वर उड़ीसा का हृदय की गहराईयों से धन्यवाद जिन्होंने नीरक्षीर विवेक का प्रयोग करके हरिद्वार(उत्तराखण्ड) के इन दोनों शिक्षकों को सम्मानित करके समस्त उत्तराखण्ड के शिक्षक जगत् का गौरव बढ़ाया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में आचार्य हेमन्त तिवारी ने इस अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए डॉ. विजय कुमार त्यागी के गुरुकुल महाविद्यालय में छात्ररूप में व्यतीत किये दिनों को स्मरण किया और कहा कि आज इन्होंने इस सम्मान को प्राप्त करके गुरुकुल परिवार का गौरव बढ़ाया। राजकीय इं.का. सिप्टी चम्पावत के संस्कृत प्रवक्ता डॉ. सामश्रवा आर्य कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए संस्कृत शिक्षकों के प्रति अपनी हार्दिक भावनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि संस्कृत भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं संस्कारों की संवाहक है, इस हेतु संस्कृत शिक्षक का दायित्त्व है कि वह छात्र-छात्राओं को किताबी शिक्षा के साथ साथ दुर्व्यसनों से दूर रहने और संस्कारों को ग्रहण करने की शिक्षा देने बढ़चढ़ कर योगदान दें। बी.डी.इ.का भगवानपुर, हरिद्वार के सहायकाध्यापक श्री रजत बहुखण्डी ने इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाईयाँ प्रेषित कीं। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डॉ. सुशील कुमार त्यागी ने निरन्तर सम्मानित कार्यों के सम्पादन करने प्रोत्साहित किया।


इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के दर्शन विभाग असि.प्रो. डॉ. बबलू वेदालंकार, लहरी सिंह, अनुज आत्रेय, सतीश शर्मा, अनीता त्यागी, दीपशिखा त्यागी, एकता, शिक्षा, संस्कृति, शिविजय, प्राची आदि उपस्थित रहे।

2 comments:

महर्षि कणाद विद्यापीठ सिसौना said...

बहुत बहुत शुभकामनाएं प्रिय अनुज डॉक्टर विजय त्यागी जी को। ऐसे ही जीवन में सम्मान प्राप्त करते रहें यही शुभाशीष है।

Anonymous said...

दोनो शिक्षको को अनेको बधाई एवं शुभकामनायें

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...