श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया योगेश्वर पुष्प नंदन जी महाराज का अवतरण दिवस

 हरिद्वार 22 जनवरी ( संजय वर्मा ) सिद्धसंत आध्यात्मिक गुरु महाप्रभु श्री योगेश्वर पुष्पनंदन जी महाराज का




अवतरण दिवस समारोह श्री सिद्धपीठ सिद्धाश्रम मयूर विहार, आर्य नगर, ज्वालापुर, हरिद्वार में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सदगुरुदेव जी के पंचामृत स्नान, पूजन, वैदिक मंत्रों व पूरे विधि-विधान से षोडशोपचार पूजन के साथ किया गया।

तदोपरांत कीर्तन मंडली द्वारा मधुर भजनों व भक्ति गीतों का प्रारंभ किया गया। दूर-दूर से आए हुए श्रद्धालु भक्तों ने एक दूसरे को श्री सदगुरुदेव जी के अवतरण दिवस की बधाई देते हुए हर्षोल्लास से अपने सद्गुरु का अवतरण दिवस मनाया। इस शुभ अवसर पर श्री संजय खन्ना जी व shemford स्कूल के MD श्री आशु चौहान जी ने आध्यात्मिक गुरु महाप्रभु श्री योगेश्वर पुष्पनंदन जी महाराज के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।

श्री सिद्धपीठ सिद्धाश्रम के डायरेक्टर एवं ट्रस्टी श्री राजेश अंगिरा जी द्वारा ध्यान योग का अभ्यास कराया गया साथ ही श्री राजेश अंगिरा जी ने बताया कि ब्रह्मलीन सिद्ध संत अध्यात्मिक गुरु महाप्रभु श्री योगेश्वर पुष्पनंदन जी महाराज एक अवतारी पुरूष थे, उन्होंने अपनी योग साधना का उपयोग लोगों की भलाई व परोपकार के लिए किया, उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन ध्यान और मंत्र साधना में लगाया। वह कहते थे कि मनुष्य को यह अनमोल जीवन मिला है ताकि वह परमात्मा का साक्षात्कार कर सके।

महाराज श्री कहते थे कि मनुष्य   के जीवन में जितना महत्व जप और ध्यान का है उतना ही महत्व सेवा और दान का भी है। उनका मानना था कि जरूरतमंदों की सेवा भगवान की सेवा के बराबर है वह कहते थे कि अगर आपको अपने आप को बीमारियों और परेशानियों से दूर रखना है तो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता में लगाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तो ने  सिद्धसंत आध्यात्मिक गुरु महाप्रभु श्री योगेश्वर पुष्पनंदन जी महाराज की मंगल आरती की व भंडारा ग्रहण किया। 

इस शुभ अवसर पर श्री सिद्धपीठ सिद्धाश्रम के सभी ट्रस्टी मौजूद थे।

सिद्धसंत आध्यात्मिक गुरु महाप्रभु श्री योगेश्वर पुष्पनंदन जी महाराज के अवतरण दिवस से 1 दिन पूर्व असहाय व जरूरतमंद लोगों को श्री सिद्धपीठ सिद्धाश्रम के द्वारा कंबल वितरित किए गए।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री महंत हरी गिरी महाराज ने प्रयागराज में किया दत्तात्रेय ध्यान योग केंद्र का शुभारंभ

प्रयागराज 25 दिसंबर ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े द्वारा सिद्ध बाबा मौज गिरी आश्रम प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय स्त...