संघ की शाखा में बाल स्वयंसेवकों सिखाया गया देश प्रेम का पाठ
हरिद्वार / जमालपुर कला 29 जनवरी (संजय वर्मा ) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड बौद्धिक प्रमुख हेमराज भाई साहब के निर्देशन में सोशल एनक्लेव स्थित पार्क में डॉ प्रदीप कुमार के संयोजन में शाखा का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवक बाल स्वयंसेवक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे खंड बौद्धिक प्रमुख हेमराज ने इस अवसर पर कहा कि समरसता समानता बंधुत्व सहयोग से ही समाज का निर्माण होता है शाखाएं स्वस्थ समाज की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है डॉ प्रदीप कुमार, रामकुमार, सत्यवीर चौधरी, संजय वर्मा, शंकरलाल, विकास कुमार, सुधीर कुमार ,तिलकराम जैसे स्वयंसेवक बाल स्वयंसेवकों में इन शाखाओं के माध्यम से संस्कार रोपित कर रहे हैं शाखा में आए हुए खंड बौद्धिक प्रमुख हेमराज भाई साहब का स्वागत जितेंद्र फौजी दिव्यांश प्रखर चौधरी, शि,खर चौधरी पार्थ सैनी, चतुरसेन आदि ने किया शाखा में उपस्थित लोगों को सुख जलपान भी कराया गया ।
No comments:
Post a Comment