स्वामी हंस प्रकाश को दी संत समाज ने श्रद्धांजलि




 सरलता ,विद्वता और त्याग की प्रतिमूर्ति थे महामंडलेश्वर स्वामी हंस प्रकाश जी महाराज :- कपिल मुनि 

प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी हंस प्रकाश जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए उमडा संतो भक्तों और जनप्रतिनिधियों का सैलाब 

हरिद्वार 5 जनवरी ( संजय वर्मा ) प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पूर्व अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हंस प्रकाश जी महाराज की 10 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में संत समाज जनप्रतिनिधियों श्रद्धालु भक्तों का सैलाब उमड़ा , इस अवसर पर हरे राम आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ ,जिसमें महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद, महामंडलेश्वर प्रेमानंद ,महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद, गिरि साध्वी प्राची दीदी ,महामंडलेश्वर स्वामी मैत्री गिरी सहित विभिन्न अखाड़ों आश्रमों के महंत महामंडलेश्वर ने ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी हंस प्रकाश जी महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ,इस अवसर पर हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ,रुड़की के मेयर गौरव गोयल ,हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा ,ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगयी ,विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सहित राजनीति क्षेत्र संघ भाजपा विश्व हिंदू परिषद आदि के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी हंस प्रकाश  जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए उनके भक्तों ने उन्हें स्मरण किया । श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभा के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी हंस प्रकाश जी महाराज सरलता विद्वता और त्याग की प्रतिमूर्ति थे ।उन्होंने अपने जीवन काल में प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम को आगे बढ़ाने का काम किया उनके जीवनकाल में ही भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय प्रगति की संत जनों का आभार प्रकट करते हुए वर्तमान पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से निरंतर प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम सेवा ,शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निति  नए आयाम स्थापित कर रहा  है । स्वामी राम प्रकाश  हॉस्पिटल उसका एक उदाहरण है । श्रद्धांजलि  सभा में उपस्थित संत जनों ने जहां ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी हंस प्रकाश जी महाराज के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए वहीं वर्तमान पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी  रूपेंद्र प्रकाश जी के प्रति मंगलकामनाएं करते हुए उनके द्वारा संस्था के उन्नयन के लिए किए जा रहे कार्यों के प्रति भी उनकी भूरी =भूरी प्रशंसा की   सभा का संचालनआचार्य हरिहरानंदने किया । इस अवसर पर चेतन ज्योति आश्रम के   परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद, लाल माता मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास ,बाबा हठयोगी,महंत दुर्गादास, महंत दामोदर दास,महंत गंगादास सहित विभिन्न अखाडो आश्रमो के महंत  उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

उत्तराखंड और गोवा के संयुक्त प्रयासों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :- डॉक्टर नरेश चौधरी

  हरिद्वार 18 अक्टूबर "उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं  समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अं...