एन वाई के युवा संसद में वर्चुअल हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

 हरिद्वार 29 जनवरी ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव के अंतर्गत एन वाई के हरिद्वार के युवा अधिकारी  रविंद्र कुमार के संयोजन में जनपद हरिद्वार एवं  उधम सिंह नगर के एन वाई के वॉलिंटियर ,एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा भाषण प्रतियोगिता का वर्चुअल आयोजन किया गया । जिसमें उधम सिंह नगर एवं जनपद हरिद्वार के प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर अपने भाषण प्रस्तुत किए निर्णायक की भूमिका में एसएम जे एन पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील बत्रा ,वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय वर्मा ,सामाजिक कार्यकर्ता आशीष झा आदि ने प्रतिभागियों को वर्चुअल सुनकर अपना निर्णय दिय।  नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार



के लेखाधिकारी धर्म सिंह रावत ,तनुज बडोला ने वर्चुअल भाषण प्रतियोगिता के निर्णायको का संदेश नगर स्थित नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय में आने पर स्वागत किया एवं  इस आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा

हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024  महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...