इमैक ने किया मकर सक्रांति पर खिचड़ी वितरण

हरिद्वार 15 जनवरी ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता


गोविंद कृपा हरिद्वार ) मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में इमैक समिति ने नमामि गंगे,चंडी घाट पर मस्ती की पाठशाला में पढ़ने वाले बस्ती के निर्धन बच्चों और घाट पर आने वाले लोगों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार झा ने बताया कि आज के प्रसाद की व्यवस्था उद्योगपति विजय सारस्वत और अमित अग्रवाल के सहयोग द्वारा की गई है। अध्यक्ष आशीष कुमार झा ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन स्नान और दान का विशेष महत्व बताया गया है, पौराणिक मान्यता के अनुसार, मकर संक्रांति पर खिचड़ी बनाना और उसका दान करना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। उन्होंने अपनी युवा टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इमैक युवा टीम अत्यंत ही कर्मठ और योग्य है जिनके प्रयासों से समिति को ताकत मिलती हैं।  इस अवसर पर समिति की सचिव डॉ० मौसमी गोयल, उनके सुपुत्र यश गोयल और उनकी पारिवारिक सदस्य कविता गोयल ने बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म शर्ट और स्वेटर वितरित किए। विजय सारस्वत ने बच्चों को आशीर्वचन देकर मकर संक्रांति की बधाई दी और बच्चों को इमैक समिति द्वारा ज्ञान के माध्यम से दी जा रही मस्ती की पाठशाला में निरंतर आने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने समिति की तारीफ करते हुए युवा टीम की प्रशंसा करते हुए कहा की सक्रीय और योग्य युवा ही देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। समिति द्वारा अच्छे सामाजिक कार्य किए जाने पर उन्होंने समिति को सुझाव देते हुए कहा की वो हमेशा समिति के साथ सहयोग करेंगे। चूंकि आज राष्ट्रीय थलसेना दिवस भी था तो कक्षा में पढ़ने वाले बस्ती के बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। युवा टीम की अनन्या भटनागर ने देश भक्ति गीत सुनाया और वैष्णवी झा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। लव नाथ आचार्य ने सभी को मकर संक्रति के महत्व को बताया। उत्तरायण के पावन अवसर पर बच्चों ने सब के साथ मिलकर पतंग उड़ाने का भी आनंद लिया। कार्यक्रम संचालन आयुष डंगवाल ने किया। प्रसाद वितरण और बच्चों को कपड़े वितरण में युवा टीम के आशु वर्मा, स्नेहा खुराना, सिमरन शर्मा, हिमांशी खुराना, आरती राजपुत, दीपिका राजपुत ने सहयोग किया। समिति के कोषाध्यक्ष विभव भटनागर, श्वेता भटनागर, गगन शर्मा, रंजिता झा,  संतोष झा, इधांत, हृदय ने भी आज के कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।

1 comment:

Anonymous said...

सराहनीय

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...