वैश्य बंधु समाज ने मनाई मकर सक्रांति

 समरसता का संदेश देता है मकर संक्रांति पर्व-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 14 जनवरी (  वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )  म


कर संक्रांति के अवसर पर वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार की ओर से महाराज अग्रसेन घाट पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर जोशीमठ आपदा प्रभावितों की कुशलता की कामना की गयी और राहगीरों को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि भगवान सूर्य नारायण की आराधना को समर्पित मकर संक्रांति का पर्व समरतसता का संदेश देता है। देश भर में मकर संक्रांति उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बुराईयों का त्याग कर सदमार्ग पर चलते हुए समाज सेवा में योगदान दें। पर्व के मौके पर अधिक से अधिक दान पुण्य करना चाहिए। मां गंगा के आशीर्वाद से परिवारों में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि सरकार जोशीमठ आपदा प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रही हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिनरात प्रभावितों की मदद में जुटे हैं। महामंत्री राजीव गुप्ता और रामबाबू बंसल ने कहा कि मकर संक्रांति के पर्व के मौके पर गंगा घाट पर पूजा अर्चना की गयी। पर्व धमै की महत्ता को दर्शाते हैं। निस्वार्थ सेवाभाव से अपने कार्यो को अंजाम देते हुए राष्ट्र उन्नति में अपना योगदान दें। इस अवसर पर निधि बंसल, नरेश रानी गर्ग, रूचि ट्रोलिया, संजय आर्य, विश्वास सक्सेना, विक्रम नाचीज आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...