हरिद्वार 22 जनवरी ( वीरेंद्र शर्मा
संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) इमैक समिति ने "मस्ती की पाठशाला" में बच्चों ने आजादी के अमृत महोत्सव के संदर्भ में आने वाले गणतंत्र दिवस को मनाया। आज के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे दिल्ली से आए गंगा विचार मंच, नमामी गंगे के राष्ट्रीय संयोजक डॉ० भरत पाठक ने बच्चों संग स्वच्छता के बारे में वार्तालाप किया। इस अवसर पर बस्ती के निर्धन बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम देख कर पाठक जी ने बच्चों की प्रशंसा के साथ समिति के कार्यों को सराहा और बताया कि प्रत्येक सप्ताह निरंतर बच्चों में संस्कार, कला के साथ संस्कृति का जो संचार इमैक समिति कर रही है उससे बस्ती के बच्चों में देश प्रेम की भावना, गंगा प्रहरी बनने और समाज में एक अच्छे नागरिक बनने की दिशा में अत्यंत सकारात्मक काम हो रहा है। उन्होंने बताया की समिति के बच्चों द्वारा गंगा के घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा की अविरलता और निर्मलता बनाए रखने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जाता है। पाठक जी के साथ उनकी धर्मपत्नी डॉ० नंदिता पाठक जोकि स्वच्छ भारत अभियान की राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर के साथ साथ G 20 अभियान को भी देख रही हैं ने भी बच्चों को स्वच्छता और देश भक्ति का पाठ सिखाया। समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार झा ने बताया कि समिति कला, संस्कृति और भारतीय सभ्यता के संवर्धन के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। यहां नमामि गंगे, चंडी घाट पर प्रत्येक सप्ताह इमैक समिति की युवा टीम द्वारा बच्चों को कला संस्कृति के साथ साथ गंगा स्वच्छता का भी पाठ पढ़ाया जाता है। बच्चे बढ़ी ही रुचि से कक्षा में आते हैं और बच्चों को समय समय पर समिति आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने का कार्य भी करती है। युवा टीम की मुख्य कार्यकर्ता वैष्णवी झा जोकि स्वं एक कुशल नृत्यांगना है बच्चों को नृत्य सिखाने के साथ प्रेरणात्मक शिक्षा भी देती हैं। इस अवसर पर बच्चों को उपहार भी दिए गए जिसकी व्यवस्था समाजसेवी विजय गुप्ता और उनकी पत्नी अनीता गुप्ता द्वारा करी गई। अनिता गुप्ता जोकि एक शिक्षिका हैं ने बच्चों को बहुत सी ज्ञानवर्धक बातें बताई और खेल खिलवाए। समिति की उपाध्यक्ष हेमा भंडारी भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम आयोजन में मुख्य भूमिका स्वाति उपाध्याय, आस्था गोयल, स्नेहा खुराना, हिमांशी खुराना, आयुष डंगवाल, आशु वर्मा, सिमरन शर्मा, दीपिका राजपुत, आरती राजपुत और अनन्या भटनागर ने निभाई।
No comments:
Post a Comment