ब्रह्मलीन सन्त जगदीश मुनि पूर्व विधायक हरिद्वार का तीन दिवसीय निर्वाण महोत्सव हुआ प्रारंभ
हरिद्वार 9 फरवरी ( संजय वर्मा ) उत्तरी हरिद्वार, भीमगोडा क्षेत्र के संत मण्डल आश्रम में पुर्व विधायक घीसापंथी, सम्प्रदाय
के संत स्वामी जगदीश मुनी महाराज का 12 वा निर्वाण दिवस समारोह का शुभारंभ किया गया! समारोह के प्रथम दिवस पर प्रकाश अखण्ड पाठ का पाठन शुरू किया गया! इस अवसर पर संत मण्डल आश्रम के संचालक स्वामी राम मुनी महाराज ने स्वामी जगदीश मुनी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा उनके गुरूदेव एक बहुत ही सरल प्रकृति के संत थे! वे सदा अध्यन और प्रभू मे लीन रहने वाले संत थे! सयोंग से वे राजनीति के श्रैत्र में आ गयें जब देश मे राममंदिर का आंदोलन अपने चरम पर था! तो उन्होंने ने भी राम मंदिर के आनंदोलन में भाग लिया! तथा संत होने उनका राज नैताओ के सम्पर्क में प्रसिद्ध हो गये तथा सरल व मृदु भाषी के चलते वे विधायक बन गये! जबकि उन दिनो हरिद्वार मे काग्रेस का बोलबाला होता था! गुरू देव के समय से आज तक हरिद्वार विधानसभा में भाजपा का ही विधायक वनाता है! इस अवसर पर संत मण्डल में चल रहे! गुरुदेव के निर्वाण महोत्सव के बिषय पर बताया कि 12 वां महोत्सव बडी धुमधाम से मनाया जा रहा है! तथा कार्यक्रम में क ई संत तुलसीदास महाराज, उमानंद महाराज, छो जू राम महाराज, कुम्भ ऋषि महाराज, सोहम प्रकाश, आनंददास महाराज, आत्मानंद, भरतानंद, भोलादास, नरेश बर्फानी बाबा, संत मण्डल के प्रंबतक सत्यवान, सिंह, विनोद कुमार, मनोज कुमार, विलोचन, राम सेवक, संदीप सिहांनिया, आदि मौजूद रहे!
No comments:
Post a Comment