प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी महाराज ने किया "गंगा अमृत एग्रो प्रोडक्टस " का लोकार्पण
हरिद्वार 3 फरवरी ( संजय वर्मा ) उपभोक्ताओं को प्राकृतिक शुद्ध गुड़ ,शक्कर ,खांड, ब्राउन खांड प्रदान करने वाले निर्माता और थोक विक्रेता इकबालपुर के प्रोडक्ट "गंगा अमृत " के द्वारा निर्मित प्राकृतिक गुड, शक्कर, खांड के प्रोडक्ट का प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश जी ने लोकार्पण किया। उन्होंने गंगा अमृत एग्रो प्रोडक्ट के संचालक श्रवण त्यागी ,नवीन त्यागी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वर्तमान समय में जैविक खेती एवं उससे उत्पादित होने वाले प्रोडक्ट की अत्यंत मांग है और यह समय की आवश्यकता भी है जब केमिकल ,पेप्सीसाइट आदि के कारण मानव मात्र का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है ऐसे में हमें पुणः गोवंश का संरक्षण करते हुए अपनी प्राकृतिक खेती को ही अपनाना होगा । उन्होंने कहा कि गंगा अमृत एग्रो प्रोडक्ट्स ने जन सामान्य को प्राकृतिक गुड, शक्कर , खांड ,ब्राउन खांड इत्यादि के जो प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं वह अपनी गुणवत्ता के चलते लोकप्रिय होंगे ऐसा विश्वास है। इस अवसर पर आश्रम के व्यवस्थापक संजय वर्मा , लीगल एडवाइजर भूपेंद्र कुमार आदि ने भी श्रवण त्यागी एवं नवीन त्यागी, बृजमोहन त्यागी ,प्रदीप गिरी को शुभकामनाएं प्रदान की
No comments:
Post a Comment