प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में कल होगा सक्षम का जिला अधिवेशन
हरिद्वार10 फरवरी ( संजय वर्मा जिला प्रचार प्रमुख सक्षम हरिद्वार ) सम दृष्टि क्षमता विकास अनुसंधान मंडल उत्तराखंड ( सक्षम उत्तराखंड ) का हरिद्वार जिला अधिवेशन कल शनिवार को सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत के निर्देशानुसार श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित होने जा रहा है जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे रहेंगे,
सक्षम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ललित आनंद जी मुख्य वक्ता रहेंगे साथ ही संघ के विभाग प्रचारक एवं अन्य पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिलेगा जनपद हरिद्वार से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ,जिला चिकित्सा अधिकारी ,समाज कल्याण अधिकारी आदि प्रतिभाग करेंगे उक्त जानकारी देते हुए सक्षम जिला हरिद्वार के संरक्षक विनोद शर्मा ने बताया कि हरिद्वार सक्षम का जिला अधिवेशन प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज के सानिध्य में कल प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें सक्षम की वर्षभर की गतिविधियो ंका विश्लेषण एवं आगामी वर्ष के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए जाएंगे , जिला अधिवेशन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
No comments:
Post a Comment