लक्सर में संपन्न हुई भाजपा की जिला कार्यसमिति


लक्सर 11 फरवरी ( संजय वर्मा ) भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार की जिला कार्यसमिति आज गर्ग डिग्री कॉलेज लक्सर में आयोजित की गई जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट एवं भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने प्रतिभाग किया।

कार्यसमिति में पहुंचने पर प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया गया जिसमें प्रदेश एवं केंद्र सरकार के द्वारा के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाया गया है कार्यसमिति में आगमन पर महापुरुषों के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि की गई

इस दो दिवसीय कार्यसमिति के प्रथम दिन जिला पदाधिकारियों मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारियों की विभिन्न विभिन्न सत्रों में बैठक आहूत की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संदीप गोयल द्वारा की गई एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए विभिन्न मुद्दों पर कार्यकर्ताओं का  पदाधिकारियों ने मार्गदर्शन किया उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जावान नेतृत्व में भाजपा आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है उनके कुशल मार्गदर्शन में भाजपा ने विभिन्न राज्यों में शानदार विजय प्राप्त की है सुशासन की दृष्टि से मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में अपनी सरकार पोर्टल , सीएम डैशबोर्ड ,सीएम हेल्पलाइन का पारदर्शी व्यवस्था से गुणात्मक परिवर्तन हुआ है भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड मिशन 2024 के लिए पूर्ण रूप से तैयार है उत्तराखंड में वर्तमान में 5 लोकसभा सीटों पर भाजपा सांसद है हमारा संकल्प इन पांचों सीटों पर पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए पुनः विजय प्राप्त कर इतिहास रचना है हम केंद्रीय नेतृत्व को विश्वास दिलाते हैं कि चुनाव में देवभूमि की जनता के आशीर्वाद से हम सभी सीटों पर पुनः शानदार विजय प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ,आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, लव शर्मा, निर्मल प्रधान, रश्मि चौहान, आभा शर्मा, जिला मंत्री मोहित वर्मा ,रजनी वर्मा ,विशन पाल कश्यप, आलोक द्विवेदी, नेत्रपाल चौहान ,सचिन शर्मा, नकली सैनी, मंडल अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ,नेपाल सिंह , हीरा सिंह बिष्ट ,नागेंद्र राणा ,विनय सोती,कैलाश भंडारी, प्रणव यादव ,सीमा चौहान ,रीता सैनी, पवन राठौर, अमित राज ,राजेश शर्मा, तरुण नैयर ,जितेंद्र सैनी ,नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...