*सक्षम जिला हरिद्वार का एक दिवसीय सम्मेलन प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में हुआ सम्पन्न।*
*जिला चिकित्सा अधिकारी रहे मुख्य अतिथि*
*मुख्य वक्ता रहे ललित आनंद
_उत्तराखंड हरिद्वार 11 फरवरी ( संजय वर्मा जिला प्रचार प्रमुख सक्षम हरिद्वार)_
समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) जिला हरिद्वार का एकदिवसीय अधिवेशन प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में शनिवार को जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष दत्त की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ललित आनंद का सक्षम के कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।
अस्थिबाधित दिव्यांग शालू बेरी की अध्यक्षता में आयोजित हरिद्वार जिला अधिवेशन का शुभारंभ प्रेमनगर आश्रम से प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम तक दिव्यांग जनों की रैली के साथ हुआ। इस अवसर पर वात्सल्य वाटिका हरिद्वार के छात्रों ने बैंड की धुन पर रैली का प्रतिनिधित्व किया।
सक्षम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ललित आनंद , जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष दत्त , सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष ललित पंत एवं सक्षम के प्रांत सचिव कपिल रतूड़ी ने सँयुक्त रूप से प्रेम नगर आश्रम से दिव्यांग रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम पहुंचकर सभागार में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर जिला अधिवेशन का शुभारंभ किया। अपने उद्धबोधन में वक्ताओं ने सक्षम के उद्देश्य और उसके कार्यों के प्रकाश डाला। सक्षम के जिला पदाधिकारियों ने वर्ष भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना भी प्रस्तुत की।
सम्मेलन में श्रवण बाधित दिव्यांग संदीप अरोड़ा को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष एवं मानसी मिश्र को जिला सचिव व सुमन पन्त को जिला सविता प्रकोष्ठ का दायित्व प्रदान किया गया।
दो सत्रों में आयोजित जिला सम्मेलन में प्रान्त सह सचिव अनंत मेहरा , प्रान्त सह कोषाध्यक्ष सुरेश कपिल , प्रान्त युवा प्रमुख प्रदीप सैनी , प्रान्त सविता प्रकोष्ठ प्रमुख जया भंडारी , प्रान्त महिला प्रमुख निरुपमा सूद सक्षम हरिद्वार के जिला संरक्षक जगदीश लाल पाहवा , जिला संरक्षक विनोद शर्मा , जिला संरक्षक राजेंद्र कुमार मौर्य , उपाध्यक्ष विश्वास सक्सेना , डॉ विशाल गर्ग , जिला प्रचार प्रमुख संजय वर्मा , नैनीताल जिले की सचिव लता पन्त , विमलेश गौर , सोनिया चौहान ,सोनिया अरोड़ा , जिला युवा प्रमुख स्वतंत्र सैनी , मोहित चौहान , साधना राघव
,मधु शर्मा , रिचा शर्मा रत्ना कुशवाह , आर डी मौर्य, ममता सिंह, गीता सैनी ,सुशीला सैनी , ,नीलम सिन्हा, कामेश्वर प्रसाद, अजीत जेटली ,जगमोहन सिंह नेगी ,के एन वर्मा ,मनविंदर सिंह, डॉक्टर दीपक देवरा ,अनिल भारती, डॉक्टर पवन गुप्ता ,प्रेम सिंह राणा, साधना चौहान , अंजू गुप्ता , छाया , सृष्टि, अदिति, प्रेमचंद सैनी, पूनम, राजकुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी ने किया।
No comments:
Post a Comment