भाजपाइयों ने किया बाबा साहब को नमन


 अनुसूचित मोर्चा के जिला प्रभारी ने बाबा साहब को किया नमन

हरिद्वार 16 फरवरी ( संजय वर्मा ) भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल के द्वारा अनुसूचित मोर्चा के जिला प्रभारी नियुक्त करने के बाद लव शर्मा ने अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह एवं पदाधिकारियों के तत्वाधान में आज जगजीतपुर स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया तत्पश्चात जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर सभी पदाधिकारियों ने लव शर्मा को अनुसूचित मोर्चा के जिला प्रभारी बनने पर जिला अध्यक्ष संदीप गोयल का आभार प्रकट किया एवं प्रभारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक जिम्मेदारी है जो समय-समय पर पार्टी पदाधिकारियों को दी जाती है कल देर शाम सभी मोर्चों के प्रभारियों की घोषणा संगठन द्वारा की गई है मुझे आशा ही नहीं अपितु विश्वास है कि सभी पदाधिकारी अपने अपने मोर्चा में संगठन की रीति नीति से काम करते हुए संगठन को आगे ले जाने का काम करेंगे एवं अपने-अपने दायित्व को निभाते हुए प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित कराने का काम करेंगे आज के अवसर पर मैं आप सभी को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।

पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अनुसूचित मोर्चा के नवनियुक्त जिला प्रभारी लव शर्मा ने कहा कि कहा कि संगठन के द्वारा दी हुई जिम्मेदारी का मैं पूर्व मे मिली जिम्मेदारियों की भांति कुशलतापूर्वक निर्वहन करुंगा एवं आप सभी पदाधिकारियों के सहयोग एवं विश्वास से अनुसूचित मोर्चा को आगे ले जाते हुए प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति तक लाभ दिलाने का काम करेंगे एवं विकास की मुख्यधारा में लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत मिशन को साकार करने का काम करेंगे। 

आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बाबा साहब के सपनों को साकार का काम कर रही है नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थानों को पंच तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करके बाबा साहब को सम्मान देने का काम किया है लंदन में अध्ययन के दौरान का निवास स्थान, मध्यप्रदेश के महू में बाबा साहब का जन्म स्थान ,बाबा साहब की दीक्षाभूमि के नाम से जाने वाला नागपुर का वह स्थान जहां बाबा साहब ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली, चैत्य भूमि के नाम से प्रसिद्ध दादर मुंबई में स्थित उनका स्मारक एवं दिल्ली परिनिर्वाण स्थल जहां उनका परिनिर्वाण हुआ था और दिल्ली में बाबा साहब अनुसंधान केंद्र आदि सभी महत्वपूर्ण स्थान जो बाबा साहब के जीवन से जुड़े हैं इन सभी को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि केवल भाजपा सरकार ही वंचितों शोषित एवं गरीबों की सच्ची हितैषी सरकार है।

 केवल भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसा दल है जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास एवं सब का प्रयास के मंत्र को साथ लेकर देश में काम कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा ही बाबा साहब को भारत रत्न से नवाजा गया अभी तक अन्य दल बाबा साहब को कोई सम्मान भी नहीं दे पाए थे। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा, बहादराबाद मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा ,कमल प्रधान ,पार्षद विपिन शर्मा ,पार्षद मनोज परआलिया, सुबे सिंह,पंकज कुमार ,पिंटू चौधरी, सन्नी पराचे,राहुल कुमार, अनुज त्यागी, सुनील पाल ,शिवम कुमार आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...