सक्षम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ललित आनंद ने किया दिव्यांग सेवा केंद्र का निरीक्षण
हरिद्वार 11 फरवरी ( संजय वर्मा ) सक्षम हरिद्वार का जिला अधिवेशन प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित किया गया। अधिवेशन के पश्चात सक्षम के राष्ट्रीय कार्यकाररिणी सदस्य ललित आनंद ने जनपद हरिद्वार में दिव्यांगों की सेवा में समर्पित सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र का निरीक्षण किया , जमालपुर दयाल एंक्लेव स्थित सक्षम दिव्यांग जिला केंद्र पर केंद्र की संचालिका अनीता वर्मा ,सक्षम के जिला प्रचार प्रमुख संजय वर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ललित आनंद ,सक्षम के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत, सचिव कपिल रतूड़ी ,संरक्षक विनोद शर्मा तथा नवनियुक्त सक्षम के जिला अध्यक्ष संदीप अरोड़ा का स्वागत किया ।ललित आनंद ने गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट को सक्षम के लिए कार्यालय उपलब्ध कराने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक अति प्रशंसनीय कार्य है जिसके लिए समस्त गोविंद कृपा परिवार बधाई का पात्र है ।इस अवसर पर सक्षम के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment