ब्रह्मलीन स्वामी जगदीश मुनि को दी संत जनों एवं राजनेताओं ने श्रद्धांजलि


सत्यता एवं त्याग की प्रतिमूर्ति थे आचार्य जगदीश मुनि :- राकेश गिरी



हरिद्वार 11 फरवरी ( संदीप सिंघानिया ) संत मंडल आश्रम हरिद्वार में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 आचार्य श्री जगदीश मुनि जी महाराज (पूर्व विधायक भाजपा, हरिद्वार) का 12वाँ निर्वाण दिवस पुण्यतिथि पर्व बहुत ही श्रद्धा से मनाया गया। जिसमें ओबीसी मोर्चा हरिद्वार ने प्रदेश अध्यक्ष माननीय राकेश गिरी जी के नेतृत्व में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करी प्रदेश अध्यक्ष जी ने श्रद्धांजलि सम्बोधन में जगदीश मुनि जी के साथ बिताए हुए पुराने पलों को याद करते हुए राम जन्मभूमि के समय उनके द्वारा किए गए योगदान को याद किया उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि के लिए शिला पूजन व ज्योति यात्रा निकालने में हरिद्वार से जगदीश मुनि जी ने अग्रणी भूमिका निभाई। सच्चाई एवं त्याग के पथ पर चलते हुए भाजपा के लिए नए आयाम स्थापित किये। जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार जी ने श्रद्धांजलि भाषण में भाजपा के लिए उनके योगदान की चर्चा की और बताया उस समय संयुक्त उत्तर प्रदेश के समय किस तरह से उन्होंने भाजपा को हरिद्वार में स्थापित करने का काम किया कार्यक्रम में अन्य वक्ता में माननीय आदेश चौहान विधायक रानीपुर , डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी सांसद हरिद्वार ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा से पूर्व अध्यक्ष श्यामबीर सैनी, प्रदेश सहकोषाध्यक्ष जयध्वज सैनी, संदीप सिंहानिया प्रजापति , पवनदीप कुमार, आदित्य गिरी, रामजीलाल प्रजापति, सतीश प्रजापति, अनुज पाल पार्षद, बबीता भाटिया इत्यादि ने भाग लिया ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...