केरियर गाइडेंस वर्कशॉप का हुआ आयोजन

 नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित किया केरियर गाइडेंस वर्कशॉप 


गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर के प्रांगण में बीएड की छात्राओं गुरुकुल महाविद्यालय के छात्रों आदि के मध्य हुआ कैरियर गाइडेंस वर्कशॉप का आयोजन


हरिद्वार 21 फरवरी ( संजय वर्मा )




भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में युवाओं को केरियर के विषय में गाइडेंस देने के लिए गुरुकुल महाविद्यालय के प्रांगण में वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें विषय विशेषज्ञों ने B.Ed कॉलेज की छात्राओं महाविद्यालय के छात्रों आदि को पढ़ाई के बाद किस विषय में महारत हासिल कर आगे बढ़ना चाहिए इसको लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया  जिला सेवायोजन अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा कार्यक्रम जिला अधिकारी रविंद्र सिंह ,गुरुकुल महाविद्यालय के प्रधानाचार्य  हेमंत तिवारी सहित वक्ताओं ने युवाओं से कौशल विकास के अंतर्गत स्वयं को वर्तमान समय में रोजगार पाने के लिए एवं रोजगार सृजित करने के लिए आगे आने का आह्वान किया, वक्ताओं ने कार्यशाला में शामिल युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे केवल सरकारी नौकरियों को ही अपना लक्ष्य ना बनाएं समाज में देश में इतना कुछ करने को है कि वे कृषि, बागवानी ,अध्यात्म, संस्कृत, योग जैसी विधाओं में भी पारंगत होकर अपने लिए रोजगार पैदा कर सकते हैं इस अवसर पर जिला संयोजन अधिकारी अनुभा जैन, गोष्ठी बालियान, नमामि गंगे परियोजना  अधिकारी सत्यदेव  आर्य ,संजय वर्मा ,गुरुकुल महाविद्यालय के मुख्य अधिष्ठाता सोम प्रकाश चौहान सहित वक्ताओं ने कैरियर गाइडेंस वर्कशॉप में युवाओं का मार्गदर्शन किया युवाओं का मार्गदर्शन किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...