भाजपा ओबीसी मोर्चा का प्रबुद्ध सम्मेलन हुआ संपन्न



भाजपा ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड का प्रबुद्ध जन सम्मेलन ऋषिकुल ऑडिटोरियम में   हुआ सम्पन्न 

हरिद्वार 26 फरवरी( संजय वर्मा ) ऋषिकुल हरिद्वार के सभागार में भाजपा ओबीसी मोर्चा उत्तराखंड द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के ओबीसी समाज के प्रबुद्ध जनों ने हज़ारों की संख्या में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने की, मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के० एल० लक्ष्मण ने अपने संबोधन में देश में ओबीसी समाज के लिये चल रही विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया। केंद्रीय सहकारिता मंत्री डॉ० बी०एल० वर्मा जी ने ओबीसी समाज के उत्तराखंड में 27% आरक्षण की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने ओबीसी द्वारा भाजपा को दिए हुए अभूतपूर्व समर्थन का जिक्र करते हुए बताया ओबीसी समाज शुरू से भाजपा का समर्थक रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में ओबीसी समाज को दी जा रही सुविधाओं का जिक्र किया एवं बताया कि  शिक्षा में ओबीसी समाज को मिल रहे आरक्षण का जिक्र करते हुए बताया की ओबीसी समाज का हित भाजपा में ही संभव है।  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के उपरांत किया गया।

कार्यक्रम में हरिद्वार के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार जी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की गई।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी प्रदेश ओबीसी मोर्चा के समस्त पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष रुड़की अनुज सैनी, सन्दीप सिंहानिया प्रदेश सदस्य , पवनदीप कुमार, लोकेश पाल, आदित्य गिरी, आशीष चौधरी, मांगेराम प्रजापति, सतीश आर्य, रामजीलाल प्रजापति, धर्मेन्द्र आर्य, मोनिका रोधिया, राकेश रोधिया, बबीता योगाचार्य, राधेश्याम कुशवाहा, अशोक चौहान, विपिन कुमार इत्यादि ओबीसी मोर्चा हरिद्वार के कार्यकर्ता शामिल रहें।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...