. विशाल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

 21 वर्षीय विशाल की मौत के बाद क्षेत्र में छाया मातम 



 ,हरिद्वार 4 फरवरी क्षेत्र से 1 तारीक को गायब हुआ 21वर्षीय युवक विशाल परिजनों द्वारा दर्ज कराई थी गुमशुदा की लक्सर थाने में रिपोर्ट देर रात्रि कर्णप्रायग की पहाड़ों से युवक का शव पुलिस द्वारा किया गया बरामद पुलिस को मौके पर जेब से कोई आईडी और कोई पैसे नहीं मिले परिजनों ने बताई सोची समझी हत्या की आशंका परिजनों का कहना हैं के लड़का वहा गया नही उसको प्लानिंग से लेकर जाया गया है परिजनों की माने तो विशाल कभी फोन बंद नही रखता था और बिना परिजनों को सूचना दिए नही जाता था फिर अचानक कर्णप्रायग की पहाड़ियों से नौजवान विशाल की बॉडी प्राप्त होना परिजनों को लिए बहुत बड़ा सदमा है गांव में मातम छाया है हंसता खेलता माता पिता का लाडला 21 वर्षीय विशाल अब नही रहा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पुलिस जांच में जुटी है रास्ते के कैमरे फोटेज भी खंगाले जा रहे हैं परिजनों को इंतजार है कब कोई जानकारी उनके सामने आएगी अचानक इतनी दूर जाना फोन बंद हो जाना किसी से संपर्क नही होना तत्काल बॉडी प्राप्त होना एक सवाल का इंतजार परिजनों को है

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्रयागराज कुम्भ 14 जनवरी से होगा प्रारंभ :- श्रीमहंत नारायण गिरि

  प्रयागराज में होने वाले कुभ महापर्व के लिए नगर प्रवेश व भूमि पूजन रविवार 3 नवंबर को होगाः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पहला शाही स्नान 14 ज...